Social media

SCIENCE ALL MCQ BY RAVINDRA SIR

 








1. किस दर्पण की फोकस दूरी ऋणात्मक होता है ?

(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

2. दर्पण की फोकस दूरी (f) और वक्रता  त्रिज्या (R) में क्या संबंध है ?

(A) f = R
(B) f = R/2
(C) f =2R
(D) f =3/2R

Answer ⇒  B

3. सामान्य दृष्टि के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है-

(A) 25 मीटर
(B) 25 सेन्टी मीटर
(C) 25 मीली मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

4. श्वेत प्रकाश का कौन सा रंग (वर्ण) किसी प्रिज्म से गुजरने के पश्चात् सबसे कम झुकता है ?

(A) बैगनी
(B) नीला
(C) लाल
(D) पीला

Answer ⇒  C

5. मानव आँख की रेटिना द्वारा बनाई गई छवि होती है।

(A) आभासी और सीधा
(B) वास्तविक और उल्टा
(C) आभासी और उल्टा
(D) वास्तविक और सीधा

Answer ⇒  B

6. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है –

(A) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(B) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(C) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

7. किस दर्पण से वस्तु का प्रतिबिम्ब बड़ा बनता है ?

(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

8. निम्नलिखित में कौन सा लेंस निकट-दृष्टि दोष को ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है ?

(A) उत्तल लेंस
(B) सम्मोत्तल लेंस
(C) अवतल लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

9. निम्नांकित में से कौन उपकरण विधुत धारा की उपस्थिति दर्शाता है ?

(A) गैल्वेनोमीटर
(B) मोटर
(C) जेनरेटर
(D) वोल्टमीटर

Answer ⇒  A

10. “दायें हाथ के अंगुठे” के नियम को किसने प्रतिपादित किया था ?

(A) ऑटड
(B) फ्लेमिंग
(C) आइंस्टीन
(D) मैक्सवेल

Answer ⇒  D

11. विभवान्तर का S.I. मात्रक होता है :-

(A) वोल्ट
(B) ओम
(C) एम्पीयर
(D) कूलम्ब

Answer ⇒  A

12. निम्नलिखित में किस संयोजन द्वारा प्रतिरोध का मान बढ़ता है ?

(A) श्रेणी क्रम
(B) समानान्तर क्रम
(C) श्रेणी एवं समानान्तर दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

13. चुम्बकीय बल रेखा की प्रकृति होती है।

(A) काल्पनिक
(B) वास्तविक
(C) वास्तविक एवं काल्पनिक दोनों।
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

14. 1 किलोवाट-घंटा  किसके बराबर होता है।

(A) 0.36×1010 जूल
(B) 1.6×10-19 जूल
(C) 3.6×106 जूल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

15. नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत क्या है ?

(A) नाभिकीय ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) कोयले से प्राप्त ऊर्जा
(D) प्राकृतिक गैस से प्राप्त ऊर्जा

Answer ⇒  B

16. कौन सा लेंस अपसारी लेंस भी कहा जाता है ?

(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

17. प्रकाश का प्राथमिक वर्ण कौन है ?

(A) लाल
(B) नीला
(C) हरा
(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒  D

18. निम्नलिखित में से कौन नेत्र का रंगीन भाग होता है ?

(A) कॉर्निया
(B) पुपील
(C) रेटिना
(D) आईरिस

Answer ⇒  D


19. 1 HP बराबर है –

(A) 746 वाट
(B) 760 वाट
(C) 780 वाट
(D) 550 वाट

Answer ⇒  A

20. विशालक शीशा (मैग्नीफाइंग ग्लास) होता है –

(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल दर्पण
(D) उत्तल दर्पण

Answer ⇒  A

21. जब किसी चालक तार से विद्युत-धारा प्रवाहित होती है तो गतिशील कण है ?

(A) परमाणु
(B) आयन
(C) प्रोटॉन
(D) इलेक्ट्रॉन

Answer ⇒  D

22. ऐम्पिर-घंटा मात्रक है –

(A) शक्ति का
(B) आवेश का
(C) ऊर्जा का
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

23. निम्नलिखित में कौन सा मात्रक वाट (W) के बराबर है ?

(A) J/S
(B) J.S
(C) S/J
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

24. विद्युत धारा का मात्रक है –

(A) ऐम्पियर
(B) वोल्ट
(C) ओम
(D) वाट

Answer ⇒  A

25. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस कौन है ?

(A) O2
(B) NH3
(C) CO2
(D) N2

Answer ⇒  C

26. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) विस्थापन
(D) अपचयन

Answer ⇒  A

27. कली चूना पर जब जल डाला जाता है, तब अभिक्रिया होती है –

(A) उष्माक्षेपी
(B) उष्माशोषी
(C) विस्फोटक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

28. निम्नांकित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ?

(A) Cu
(B) Hg
(C) Ag
(D) Au

Answer ⇒  A

29. चूना जल का रासायनिक सूत्र है –

(A) CaO
(B) CaCl2
(C) CaOCl2
(D) Ca(OH)2

Answer ⇒  D

30. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, उसका pH मान होगा –

(A) 11
(B) 10
(C) 5
(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों

Answer ⇒  D

31. ऐल्काइन में कार्बन-कार्बन के बीच कितने सहसंयोजक बंधन होते है ?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer ⇒  C

32. ग्लूकोज का आण्विक सूत्र क्या है ?

(A) C6H12O6
(B) CH3COOH
(C) CH3CHO
(D) CHCL3

Answer ⇒  A

33. उच्च वसीय अम्लों के सोडियम लवण कहलाते हैं –

(A) साबुन
(B) अनमार्जक
(C) प्लास्टिक
(D) रबर

Answer ⇒  A

34.-CHO अभिक्रियाशील मूलक को कहते हैं –

(A) एल्डिहाइड
(B) ऐल्कोहॉल
(C) कीटोन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

35. आवर्त सारणी के किसी आवर्त में बाएँ से दाँये जाने पर तत्वों की परमाणु त्रिज्या –

(A) घटती है।
(B) पहले घटती है और पुन: बढ़ती है।
(C) अपरिवर्तित रहती है।
(D) बढ़ती है।

Answer ⇒  A

36. निम्नांकित तत्वों को उनके अधातु गुण के अनुसार बढ़ते क्रम में सजाएँ Li,O,C, Be, F

(A) F<O<C<Be<Li
(B) Li-Be<c<O<F
(C) F<O<C<Li<Be
(D) FAOT Be-C-Li

Answer ⇒  B

37. सिलिकन क्या है ?

(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

38. निम्नांकित में कौन विदुत धनात्मक तत्व है ?

(A) C
(B) Cl
(C) Na
(D) P

Answer ⇒ C 

39. टिहरी बाँध का निर्माण किस प्रदेश में किया गया है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) राजस्थान
(D) बिहार

Answer ⇒  B


40. निम्नांकित में किस धातु को केरोसिन में डुबो कर रखते हैं ?

(A) मैग्नेशियम
(B) सोडियम
(C) पारा
(D) टंग्स्टन

Answer ⇒  B

41. अपमार्जक से बनाए जाते हैं –

(A) सर्फ एक्सल
(B) शैंपु
(C) इजी सर्फ
(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒  D

42. सौर सेल में किसका उपयोग होता है ?

(A) प्लास्टिक
(B) सिलिकॉन
(C) यूरेनियम
(D) प्लूटोनियम

Answer ⇒  B

43. निम्नलिखित में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन में नहीं होता है ?

(A) C.N.G
(B) L.P.G
(C) बायो गैस
(D) कोयला

Answer ⇒  A

44. 2Cu+O2-2CuO है –

(A) ऑक्सीकरण
(B) अपघटन
(C) उदासीनीकरण
(D) विस्थापन

Answer ⇒  A

45. निम्नलिखित में कौन सा समीकरण संतुलित नहीं है ?

(A) H2 + Cl2 → 2HCl
(B) Pb(NO3)2→ PbO+ NO2 + O2
(C) 2H2 +O2→ 2H2O
(D) 2KCIO3 → 2KCl+302

Answer ⇒  B

46. उदासीन विलयन का pH मान होता है –

(A) 7
(B) 8
(C) 6
(C) 14

Answer ⇒  A

47. निम्नलिखित में कौन दुर्बल अम्ल है ?

(A) HNCO3
(B) HCl
(C) CH3COOH
(D) H2SO4

Answer ⇒  C

48. क्रायोलाइट अयस्क है –

(A) ताँबा का
(B) लोहा का
(C) मैग्नीशियम का
(D) एल्युमिनियम का

Answer ⇒  D

49. पोटैशियम की परमाणु संख्या है –

(A) 17
(B) 18
(B) 19
(D) 20

Answer ⇒  C

50. फॉर्मिक अम्ल का IUPAC नाम है –

(A) मेथेनोइक अम्ल
(B) प्रोपेनोइक अम्ल
(C) ऐथेनोइक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

51. इथाइल अल्कोहल का अणुसूत्र है –

(A) CH3OH
(B) C2H2OH
(C) C2H5OH
(D) C2H6OH

Answer ⇒  C

52. एल्काइन कौन है ?

(A) C2H2
(B) C2H6
(C) CH4
(D) C2H4

Answer ⇒  A

53. चीनी का रासायनिक सूत्र है –

(A) C6H12O6
(B) C12H22O11
(C) CH3COOH
(D) CH3CHO

Answer ⇒  B

54. एसीटिलीन में कार्बन-कार्बन के बीच सहसंयोजक बंधन की संख्या है –

(A) 5
(B) 7
(C) 2
(D) 3

Answer ⇒  D

55. श्वसन के अध्ययन के लिए उपयोग किए जाने वाले बीज हैं –

(A) सूखे बीज
(B) अंकुरित बीज
(C) उबला हुआ बीज
(D) कुचले हुए बीज

Answer ⇒  B

56. मानव वृक्क किस प्रणाली का एक हिस्सा है ?

(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) परिवहन

Answer ⇒  C

57. पौधों में जाइलम निम्नांकित में से किसके परिवहन के लिए जिम्मेदार है ?

(A) पानी
(B) भोजन
(C) एमीनो एसीड
(D) ऑक्सीजन

Answer ⇒  A

58. श्वसन के दौरान कौन सी गैस निकलती है ?

(A) CO2
(B) Co
(C) N2
(D) O2

Answer ⇒  A

59. फलों के पकने को निम्न में से किससे नियंत्रित किया जाता है ?

(A) ऑक्सीन
(B) जिबरेलिन्स
(C) इथीलीन
(D) साइटोकाइनिन

Answer ⇒  C


60. न्यूरॉन का वह हिस्सा जहाँ जानकारी हासिल की जाती है –

(A) डेन्ड्राइट
(B) तंत्रिकाक्ष :
(C) कोशिका पिण्ड
(D) तंत्रिका अंत

Answer ⇒  A

61. निम्नांकित में से कौन आपातकाल का हॉर्मोन है ?

(A) एड्रिनैलिन
(B) एस्ट्रोजेन
(C) पाराथारेमोन
(D) कैल्सिटोनीन

Answer ⇒  A

62. निम्नलिखित में से कौन सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है ?

(A) उल्टी
(B) अत्यधिक लार निकलना
(C) दिल की धड़कन
(D) चबाना

Answer ⇒  D

63. मानव में गर्भ की अवधि कितनी है ?

(A) 270 दिन
(B) 290 दिन
(C) 200 दिन
(D) 245 दिन

Answer ⇒  A

64. गंगा एक्शन प्लान कब शुरू हुआ ?

(A) 1973
(B) 1985
(C) 1971
(D) 1983

Answer ⇒  B

65. मुकुलन द्वारा अलैंगिक जनन निम्नांकित किसमें होता है ?

(A) यीस्ट
(B) प्लाज्मोडियम
(C) अमीबा
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  A

66. निम्न में से कौन-सी बीमारी श्वसनतंत्र से संबंधित है ?

(A) डायरिया
(B) टी ० बी०
(C) निमोनिया
(D) (B) एवं (C) दोनों

Answer ⇒  B

67. मनुष्य और अन्य मांसाहारी जीव निम्नलिखित में किसका पाचन नहीं कर पाते ?

(A) प्रोटीन
(B) सेल्युलोज
(C) वसा
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  B

68. ब्रेन हैमरेज का मुख्य कारण है –

(A) हाइपोटेंशन
(B) हृदयघात
(C) हाइपरटेंशन
(D) पक्षाघात

Answer ⇒  C

69. निम्न में से परजीवी पादप का उदाहरण क्या है ?

(A) बैक्टीरिया
(B) कस्कूटा
(C) विषाणु
(D) कवक

Answer ⇒  B

70. हृदय से रक्त को संपूर्ण शरीर में पंप किया जाता है –

(A) फेफड़ों द्वारा
(B) निलय द्वारा
(C) आलिंदो द्वारा
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  C

71. हाइड्रा में अलैंगिक जनन की विधि है –

(A) मुकुलन
(B) पुनर्जनन
(C) विखंडन
(D) बिजाणुजनन

Answer ⇒  A

72. जनन संचारित रोग है –

(A) सिफलिस
(B) एड्स
(C) गोनोरिया
(D) इनमें सभी

Answer ⇒  D

73. पुष्प का सबसे बाहरी भाग है –

(A) बाह्य दलपुंज
(B) दलपुंज
(C) पुंकेसर
(D) स्त्रीकेसर

Answer ⇒  A

74. ब्लड समूह A में कौन सा एंटीबॉडी होता है ?

(A) ‘a’
(B) ‘ab’
(C) ‘b’
(D) ‘O’

Answer ⇒  C

75. रक्त में ग्लूकोज की मात्रा निम्नांकित में से कौन नहीं नियंत्रित करता है –

(A) इंसुलिन
(B) ग्लूकागन
(C) गैस्ट्रीन
(D) सोमैटोस्टैनीन

Answer ⇒  A

76. पादप वृद्धि हॉर्मोन है –

(A) जिबरेलिन
(B) एड्रिनैलिन
(C) इंसुलिन
(D) थायरॉक्सिन

Answer ⇒  A

77. हॉर्मोन स्त्रावित होता है –

(A) अंत: स्रावित ग्रंथि से
(B) बहिस्रावी ग्रंथि से
(C) नलिका से
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

78. मनुष्य के मुख गुहा में कितने जोड़े लार ग्रंथियाँ पाई जाती हैं ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Answer ⇒  C

79. एंड्रोजेम है –

(A) मेल हॉर्मोन
(B) फीमेल हॉर्मोन
(C) पाचक रस
(D) पाराथाइरॉइड हॉर्मोन

Answer ⇒  A

80. मटर को अपने प्रयोग के लिये किसने चुना ?

(A) मेंडल
(B) डार्विन
(C) लामार्क
(D) खुराना

Answer ⇒  A


1. किसी उत्तल लेंस की फोकस दूरी हमेशा होती है ?

(A) (+) ve
(B) (-) ve
(C) (±) ve
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

2. किसी शब्दकोष में पाए गए छोटे अक्षरों के पढ़ते समय आप निम्न में से कौन-सा लेंस पसंद करेंगे ?

(A) 50 cm फोकस दूरी का एक उत्तल लेंस
(B) 50 cm फोकस दूरी का एक अवतल लेंस
(C) 50 cm फोकस दूरी का एक उत्तल लेंस
(D) 5 cm फोकस दूरी का एक अवतल लेंस

Answer ⇒  C

3. मोटरगाड़ी के चालक के सामने सामान्यतः लगा रहता है-

(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) उत्तल लेंस

Answer ⇒  B

4. एक व्यक्ति समतल दर्पण की ओर 4 मीटर/सेकेण्ड की चाल से आ रहा है। व्यक्ति को समतल दर्पण में बना अपना प्रतिबिम्ब किस चाल से आता हुआ प्रतीत होगा ?

(A) 4 मी./से.
(B) 2 मी./से.
(C) 8 मी./से.
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

5. नेत्र-लेंस की फोकस दूरी बढ़ जाने से आँख में उत्पन्न दोष होता है-

(A) निकट दृष्टि दोष
(B) दीर्घ दृष्टि दोष
(C) “जरा दृष्टि दोष
(D) दृष्टि वैषभ्य

Answer ⇒  B

6. दूर दृष्टि दोष वाले व्यक्ति द्वारा जिस चश्मे का प्रयोग किया जाता है उसमें लगे लेंस होते हैं-

(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) बाइफोकल लेंस

Answer ⇒  A

7. विधूत आवेश की इकाई है –

(A) कूलॉम
(B) वोल्ट
(C) ऐम्पियर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

8. विधूत आवेश दो प्रकार के होते हैं जिन्हें धन तथा ऋण आवेश माना जाता है, यह नामाकरण जिसने किया था वह है-

(A) कूलॉम
(B) थेल्स
(C) सट टामस ब्राउन
(D) बेन्जामिन फ्रेन्कलिन

Answer ⇒  D

9. एक पदार्थ को 1 कुलॉम धन आवेश में आवेशित किया गया है। इस आवेशन में पदार्थ से जो इलेक्ट्रॉन निकल गये हैं। उनकी संख्या है-

(A) 6.25 x 1018
(B) 1.6 x 10-19
(C) 6.25x 1019
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

10. किसी विधूत बल्ब पर 220 V तथा 100 W अंकित है, जब इसे 110 वोल्ट पर प्रचालित करते है तब इसके द्वारा उपयुक्त शक्ति कितनी होती हैं ?

(A) 100 W
(B) 75 W
(C) 50 W
(D) 25 W

Answer ⇒  C

11. विधूत चुंबकीय प्रेरण की परिघटना –

(A) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है।
(B) किसी कुंडली में विधूत धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया है।
(C) कंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विधूत धारा उत्पन्न करना है।
(D) किसी विधूत मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया है।

Answer ⇒  C

12. विधूत जनित्र का सिद्धांत आधारित है

(A) विधूत धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
(B) प्रेरित विधुत पर
(C) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर
(D) प्रेरित चुम्बकत्व पर

Answer ⇒  C

13. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युतधारा का मान –

(A) बहुत कम हो जाता है
(B) परिवर्तित नहीं होता
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(D) निरंतर परिवर्तित होता है

Answer ⇒  C

14. प्रतिक्रिया Pbo + C  Pb + co

(A) Pbo ऑक्सीकृत होता है
(B) C, ऑक्सीकारक है
(C) C, एक अवकारक है।
(D) यह रेडॉक्स प्रतिक्रिया नहीं है

Answer ⇒  C

15. निम्न धातुओं में से कौन NaOH के विलयन से H2(g) देता है ?

(A) Mg
(B) Cu
(C) Al
(D) Ag

Answer ⇒  C

16. यदि विलयन का pH 13 है, इसका अर्थ है कि यह है-

(A) क्षीणं अम्लीय
(B) क्षीण भास्मिक
(C) प्रबल अम्लीय
(D) प्रबल भास्मिक

Answer ⇒  D

17. साधारण ताप पर फॉस्फोरस का अणुसूत्र है-

(A) P
(B) P2
(C) P3
(D) P4

Answer ⇒  D

18. पीतल में रहता है-

(A) Cu तथा Sn
(B) Cu तथा Zn
(C) Zn तथा Pb
(D) Sn तथा Pb

Answer ⇒  B

19. धातुओं की प्रकृति होती है-

(A) विधूत धनात्मक
(B) विधूत ऋणात्मक
(C) उदासीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A


20. चुम्बकीय अशुद्धि को किस प्रकार दूर किया जाता है ?

(A) फेन-उत्प्लावन विधि
(B) वॉन आरकेल विधि
(C) गुरूत्व पृथक्करण विधि
(D) चुम्बकीय विधि

Answer ⇒  D

21. कार्बनिक यौगिकों का आवश्यक तत्व है-

(A) C
(B) S
(C) P
(D) H

Answer ⇒  A

22. अक्रिय तत्व कौन है ?

(A) कार्बन
(B) हीलियम
(C) सोना
(D) हाइड्रोजन

Answer ⇒  B

23. ऐल्कीन श्रेणी के यौगिकों का सामान्य सूत्र है-

(A) CnH2n
(B) CnH2n + 2
(C) CnH2n-2
(D) CnH2n + 1

Answer ⇒  A

24. अपमार्जक बनाने में उपयोग होता है-

(A) ईथर का
(B) कॉस्टिक पोटाश का
(C) अल्कोहल का
(D) गंधकाम्ल का

Answer ⇒  C

25. आवर्त सारणी के VIIA के तत्त्व –

(A) हैलोजन कहलाते है।
(B) धातुओं के साथ अभिक्रिया नहीं करते है
(C) निष्क्रिय गैसों के अपेक्षा दो इलेक्ट्रॉन कम रखती है
(D) अज्ञात तत्त्व हैं।

Answer ⇒  A

26. आवर्त सारणी में बाएँ से दाएँ जाने पर प्रकृत्तियों के बारे में कौन-सा कथन असत्य है ?

(A) तत्त्वों की धात्विक प्रकृति घटती है।
(B) संजोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या बढ़ जाती हैं।
(C) परमाणु आसानी से इलेक्ट्रॉन का त्याग करते हैं।
(D) इनके ऑक्साइड अधिक अम्लीय हो जाते हैं।

Answer ⇒  C

27. प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया में उत्पन्न होता है-

(A) प्रोटीन
(B) कार्बोज
(C) विटामिन
(D) वसा

Answer ⇒  B

28. अण्डाणु निषेचित होता है –

(A) योनि से
(B) गर्भाशय से
(C) फेलोपियन नलिका से
(D) अण्डाशय से

Answer ⇒  C

29. श्वसन की क्रिया होती है-

(A) साइटोप्लाज्म में काम
(B) माइटोकॉण्ड्रिया में
(C) राइबोसोम में
(D) हरितलवक में

Answer ⇒  B

30. एक स्वच्छ मनुष्य में प्रकुंचन एवं अनुशिथिलन दाब होता है-

(A) 120/80
(B) 80/120
(C) 80/100
(D) 72/80

Answer ⇒  A

31. पत्तियों का मुरझाना किस पादप हार्मोन के कारण सम्भव हो पाता है ?

(A) जिरेलिन
(B) साइटोकाइनिनं
(C) एब्सिसिक अम्ल
(D) सभी सही है

Answer ⇒  C

 


32. कौन-सा पादप नियंत्रक फल बेचने वालों द्वारा उपयोग किया जाता है ?

(A) ऐब्सिसिक अम्ल
(B) जिबरेलिन 
(C) इथाइलीन
(D) ऑसन

Answer ⇒  C

33. कार्बनिक यौगिक में कार्बन की संयोजकता होती है –

(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8

Answer ⇒  B

34. एड्स रोग का प्रमुख कारण है-

(A) असुरक्षित यौन सम्पर्क
(B) खून की कमी
(C) विटामिन की कमी
(D) पोषण की कमी

Answer ⇒  A

35. चमगादड़ एवं पक्षी के पंख किस प्रकार के अंग के उदाहरण हैं ?

(A) समरूप
(B) समजात
(C) वंशानुगत
(D) जीवाश्म

Answer ⇒  B

36. वे अंग जिनकी उत्पत्ति तथा मूल रचना में तो समानता होती है, किन्तु कार्य के अनुसार उनकी बाह्य रचना में परिवर्तन हो जाता है। ऐसे अंगों को कहते हैं-

(A) समजात अंग
(B) अवशेषी अंग
(C) समवृत्ति अंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

37. कृत्रिम पारितंत्र का उदाहरण है-

(A) वन, तालाब
(B) झील, तालाब
(C) बगीचा, खेत
(D) सभी सही हैं

Answer ⇒  C

38. प्रकृति में ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है-

(A) कोयला
(B) सूर्य
(C) पानी
(D) कागज

Answer ⇒  B

39. वनों के संरक्षण के लिए निम्न में से किन प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने की आवश्यकता है ?

(A) पेड़ों की अंधाधुंध कटाई
(B) अतिचारण
(C) खनन
(D) इनमें से सभी 

Answer ⇒  D


40. वे पदार्थ जो जैविक प्रक्रम द्वारा उपघटित हो जाते हैं कहलाते हैं-

(A) जैव-निम्नीकरणीय
(B) अजैविक कारक
(C) अक्रिय
(D) पर्यावरण

Answer ⇒  A

41. आमीटर से निम्नलिखित में किसे मापा जाता है ?

(A) धारा
(B) आवेश
(C) विभव
(D) विद्युत शक्ति

Answer ⇒  A

42. वह उपकरण जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है, होता है –

(A) जेनरेटर
(B) विधुत मोटर 
(C) जेनरेटर और विद्युत मोटर दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

43. प्लाजमोडियम में किस विधि द्वारा जनन होता है ?

(A) द्विखंडन
(B) बहुखंडन
(C) मुकुलन
(D) बीजाणु जनन

Answer ⇒  B

44. निकट दृष्टि दोष को निम्नलिखित में किस लेंस के द्वारा हटाया जाता है ?

(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बाइफोकल
(D) बेलनाकार

Answer ⇒  B

45. पौधे में जनन अंग कहाँ पाये जाते हैं ?

(A) तना में
(B) जड़ में
(C) पुष्प में
(D) फल में

Answer ⇒  C

46. मेंडल ने अपने आनुवंशिकी प्रयोग हेतु किस पौधे का उपयोग किया था?

(A) नीम
(B) गुलाब
(C) मटर
(D) गुलदाऊदी

Answer ⇒  C

47. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह किस दिशा में होता है ?

(A) एकदिशीय
(B) द्विदिशीय
(C) बहुदिशीय
(D) किसी भी दिशा में नहीं

Answer ⇒  C

48. ओजोन परत पाया जाता है-

(A) वायुमंडल के निचली सतह में
(B) वायुमंडल के ऊपरी सतह में
(C) वायुमंडल के मध्य सतह में 
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

49. दाढ़ी बनाने में कौन-सा दर्पण उपयुक्त होता है ?

(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  C

50. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Answer ⇒  B

51. निर्वात में प्रकाश की चाल होती है।

(A) 3 x 10 8 m/sec
(B) 3 x 10 8 cm/sec
(C) 3 x 10 8 km/sec
(D) 3 x 10 8 mm/sec

Answer ⇒  A

52. किस दर्पण में बड़ा प्रतिबिम्ब बनता है ?

(A) समतल
(B) अवतल
(C) उत्तल 
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

53. दंत विशेषज्ञ किस दर्पण का उपयोग मरीजों के दाँतों का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए करता है ?

(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  B

54. किस दर्पण में केवल आभासी/काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है ?

(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल 
(D) समतल और उत्तल

Answer ⇒  D

55. मोटर चालक के सामने दर्पण (साइंड मिरर) लगा होता है।

(A) अवतल
(B) समतल
(C) उत्तल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

56. गोलीय दर्पण के परावर्तन पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है।

(A) मुख्य फोकस
(B) वक्रता त्रिज्या 
(C) प्रधान अक्ष
(D) गोलीय दर्पण का द्वारक

Answer ⇒  D

57. प्रकाश तरंग उदाहरण है-

(A) ध्वनि तरंग का
(B) विद्युत-चुम्बकीय तरंग का
(C) पराबैंगनी तरंग का
(D) पराश्रव्य तरंग का

Answer ⇒  B

58. गोलीय दर्पण में फोकसान्तर एवं वक्रता-त्रिज्या के बीच संबंध है-

(A) r = f/2
(B) f = r
(C) f = r/2
(D) f = 2r

Answer ⇒ C

59. समतल दर्पण में प्रतिबिंब की प्रकृति क्या होती है ?

(A) वास्तविक
(B) वास्तविक तथा सीधा
(C) वास्तविक और उल्टा
(D) आभासी तथा बराबर

Answer ⇒  D

 



60. सोलर कूकर में किस दर्पण का व्यवहार किया जाता है ?

(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) उत्तल और अवतल

Answer ⇒  B

61. सर्चलाइट का परावर्तक सतह होता है –

(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) परावलयिक

Answer ⇒  B

62. यदि किसी बिम्ब का प्रतिबिंब का आवर्धन ऋणात्मक हो तो उस प्रतिबिम्ब की प्रकृति क्या होगी ?

(A) वास्तविक और उल्टा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) आभासी और सीधा
(D) आभासी और उल्टा

Answer ⇒  A

63. किसी दर्पण के सामने आप चाहे जितनी दूरी पर खड़े हों, आपका प्रतिबिम्ब सीधा ही बनता है। संभवतः दर्पण है-

(A) केवल समतल
(B) केवल अवतल
(C) केवल उत्तल
(D) समतल या उत्तल

Answer ⇒  D

64. अवतल दर्पण द्वारा किसी वस्तु का बना प्रतिबिम्ब आभासी, सीध तथा बिम्ब से बड़ा पाया गया। वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए ?

(A) मुख्य फोकस और वक्रता केन्द्र के बीच 
(B) वक्रता केन्द्र पर
(C) वक्रता केन्द्र से परे
(D) दर्पण के ध्रुव और मुख्य फोकस के बीच 

Answer ⇒  D

65. यदि किसी बिंब का प्रतिबिंब का आवर्धन धनात्मक हो तो उस प्रतिबिंब की प्रकृति क्या होगी ?

(A) वास्तविक और उल्टा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) काल्पनिक और उल्टा
(D) काल्पनिक और सीधा

Answer ⇒  D

66. किसी वस्तु का आवर्धित काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनता है-

(A) अवतल दर्पण से
(B) समतल दर्पण से
(C) उत्तल दर्पण से
(D) सभी दर्पण से

Answer ⇒  A

67. निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पणं की फोकस दूरी है। जिसकी वक्रता त्रिज्या 32cm है ?

(A) + 8cm
(B) – 8cm
(C) + 16cm
(D) – 16cm

Answer ⇒  C

68. परावर्तन के नियम से निर्धारित होती है –

(A) आपतन कोण = परावर्तन कोण
(B) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
(C) आपतन कोण = विचलन कोण
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  A

69. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है-

(A) वास्तविक
(B) काल्पनिक
(C) ‘A’ और ‘B
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  B

70. संयुग्मी फोकस केवल संभव है –

(A) उत्तल दर्पणं में
(B) अवतल दर्पण में
(C) समतल दर्पण में
(D) साधारण काँच में

Answer ⇒  B

71. उत्तल दर्पण में प्रतिबिंब सदैव बनता है –

(A) वक्रता केन्द्र और फोकस के बीच
(B) वक्रता केन्द्र और अनन्त के बीच
(C) ध्रुव और फोकस के बीच
(D) वक्रता केन्द्र पर

Answer ⇒  C

72. किसी दर्पण का मध्य बिन्दू कहलाता है-

(A) फोकस
(B) ध्रुव
(C) वक्रता केन्द्र
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  B

73. समतल दर्पण में वक्रता त्रिज्या (R) है-

(A) R = 2f
(B) R = O
(C) R = (अनंत)
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  C

74. हजामत बनाने के लिए व्यवहार किया जाता है ?

(A) उत्तल दर्पण का
(B) अवतल दर्पण का
(C) समतल दर्पण का
(D) इनमें सभी का

Answer ⇒  B

75. समतल दर्पण का रेखीय आवर्धन होता है ।

(A) m>1
(B) m<1
(C) m=1
(D) m=0

Answer ⇒  C

76. प्रतिबिम्ब की ऊँचाई और वस्तु (बिम्ब) की ऊँचाई के अनुपात को कहते है –

(A) फोकसान्तर
(B) ध्रुव
(C) आवर्धन
(D) वक्रता त्रिज्या

Answer ⇒  C

77. गाड़ियों के अग्रदीपों में किस दर्पण का उपयोग होता है ?

(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) अवतल और समतल दर्पण

Answer ⇒  B

78. दर्पणों के प्रयोग में सभी दूरियाँ मापी जाती हैं –

(A) दर्पण के ध्रुव से
(B) दर्पण के मुख्य फोकस से 
(C) दर्पण कं वक्रता केन्द्र से
(D) दर्पण के ध्रुव या वक्रता केन्द्र

Answer ⇒  A

79. गोलीय दर्पण जिसका दृश्य क्षेत्र बहुत विस्तृत होता है –

(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) समतल
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  B

80. किसी दर्पण का मध्य बिन्दू कहलाता है-

(A) फोकस
(B) ध्रुव
(C) वक्रता केन्द्र
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  C


1.CO 2 एक है –

(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) लवण
(D) अनिश्चित

Answer ⇒  A

2. अधातु के ऑक्साइड प्रायः होते है

(A) क्षारीय
(B) अम्लीय
(C) उदासीन
(D) कोई नहीं

Answer ⇒  B

3. कॉपर पाबराइट (CuFes2) अयस्क है

(A) ताँबा का
(B) लोहा का
(C) सल्फर का
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

4. विधुत अपघटन में ऑक्सीकरण होता है

(A) एनोड पर
(B) कैथोड पर
(C) कैथोड एवं एनोड दोनो पर
(D) किसी पर नहीं

Answer ⇒  A

5. निम्नलिखित में कौन संतृप्त हाइड्रोकार्बन ?

(A) C6H6
(B) C2H2
(C) C7H7
(D) C4H10

Answer ⇒  D

6. हीरा एवं ग्रेफाइट

(A) समावयवी है
(B) समस्थानिक है
(C) धातु है
(D) कार्बन के अपरूप है

Answer ⇒  D

7. अल्कोहल का समान्य सूत्र है-

(A) C nH2n + 10H
(B) CnH2n + CHO
(C) CnH2n +1 COOH
(D) CnH2n+ NH2

Answer ⇒  A

8. निम्नलिखित में कौन सह संयोगी यौगिक है

(A) CH4
(B) NaCl
(C) CaCl2
(D) Na2O

Answer ⇒  A

9. कार्बन क्या है

(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

10. किसी वोल्टमीटर के स्केल पर OV और 1V के बीच 20 विभाजन चिह्न है, तो वोल्टमीटर का अल्प मापांक (Least count) है –

(A) 0.5V _
(B) 0.05 V
(C) 0.005 v
(D) 0.0005 V

Answer ⇒  B


11. मनुष्य में प्रमुख उत्सर्जी अंग है

(A) रक्त
(B) स्वेद ग्रंथि
(C) वृक्क
(D) अग्न्याशय

Answer ⇒  C

12. प्रकाश-संश्लेषण के लिए निम्न में से कौन-से कच्चे पदार्थ की आवश्यकता नहीं है ?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) जल
(D) क्लोरोफिल

Answer ⇒  B

13. शरीर में सबसे छोटी रक्तवाहिनी है

(A) धमनी
(B) कोशिकायें
(C) शिरा
(D) वैनाकंव

Answer ⇒  D

14. अधिकतर पादप नियंत्रक उत्पन्न होते हैं

(A) बढ़ते तने के अग्र भार पर
(B) बढ़ती जड़ के अग्र भाग पर
(C) फ्लोएम की संवहनी नलियों पर
(D) A और B दोनों पर

Answer ⇒  D

15. पुष्पी पौधे में लैंगिक जनन किसके द्वारा होता है?

(A) पत्तियों द्वारा
(B) तने द्वारा
(C) फूलों द्वारा
(D) बीज द्वारा

Answer ⇒  C

16. फूल का कौन-सा भाग फल में बदलता है ?

(A) पुंकेसर
(B) स्त्रीकेसर
(C) अंडाशय
(D) बीज

Answer ⇒  C

17. मानव-मादा में निषेचन होता है

(A) गर्भाशय में
(B) अंडाशय में
(C) योनि में
(D) फैलोपियन नलिका में

Answer ⇒  D

18. वर्तमान प्राणियों में कुछ संरचनाएँ ऐसी पायी जाती हैं जिनका शरीर में अब कोई उपयोग नहीं रह गया है। ऐसी संरचनाओं को कहते हैं

(A) समजात अंग
(B) अवशेषी अंग
(C) समवृत्ति अंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

19. कौन-सा वैज्ञानिक मेंडल के नियमों की पुनः खोज से सम्बन्धित है?

(A) शर्मक
(B) लैमार्क
(C) डार्विन
(D) लिनियस

Answer ⇒  A

20. जीन शब्द किसने प्रस्तुत किया?

(A) जोनसन
(B) लैमार्क
(C) मेंडल
(D) ग्रिफिथ

Answer ⇒  A

21. CFC है –

(A) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(B) कार्बन फ्लोरीन कार्बन
(C) कार्बनफ्लोरो कार्बन
(D) कार्बन फ्लोरो कार्बन

Answer ⇒  A

22. कोलिफार्म

(A) वायरस है
(B) जीवाणु है
(C) कवक है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

23. चिपको आन्दोलन किस वर्ष में प्रारम्भ हुआ? –

(A) 1970
(B) 1980
(C) 1985
(D) 1990

Answer ⇒  A

24. फूल का कौन-सा भाग फल में बदलता है ?

(A) पुंकेसर
(B) स्त्रीकेसर
(C) अंडाशय
(D) बीज

Answer ⇒  C

25. मोटरगाड़ियों में चालक के सामने लगे दर्पण होते हैं-

(A) समतल
(B) अवतल
(C) उत्तल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

26. वास्तविक प्रतिबिम्ब को पर्दे पर प्राप्त किया जा सकता है जबकि काल्पनिक प्रतिबिम्ब को नहीं क्योंकि

(A) वास्तविक प्रतिबिम्ब में वास्तव में प्रकाश ऊर्जा पहुँचती है जबकि काल्पनिक प्रतिबिम्ब में नहीं
(B) काल्पनिक प्रतिबिम्ब में वास्तव में प्रकाश ऊर्जा पहुँचती है जबकि वास्तविक प्रतिबिम्ब में नहीं
(C) दोनों में प्रकाश ऊर्जा पहुँचती है
(D) दोनों प्रकाश ऊर्जा नहीं पहुँचती है

Answer ⇒  A

27. निर्देशांक चिह्न परिपार्टी के अनुसार अवतल दर्पण तथा उत्तल दर्पण की फोकस दूरियाँ क्रमशः होती हैं

(A) धनात्मक, ऋणात्मक
(B) ऋणात्मक, धनात्मक
(C) धनात्मक, धनात्मक
(D) ऋणात्मक, ऋणात्मक

Answer ⇒  B

28. मंजु के चश्मे का पावर ऋणात्मक है। उसके आँख में उत्पन्न दोष है

(B)  1D
(C)  -1D
(C)  2 D
(D) 1.5 D

Answer ⇒  D

29. एक स्वस्थ्य आँख के लिए दूर बिन्दु होता है

(A) 25 cm
(B) 0
(C) 250 cm
(D) अनन्त

Answer ⇒  D

30. एक आवेशित वस्तु A, दूसरी वस्तु B, को आकर्षित करती है। वस्तु Bहोगी

(A) आवेशित
(B) उदासीन
(C) उपर्युक्त दोनों में से एक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒  C

31. स्वतंत्र धन आवेश विद्युत क्षेत्र में गति करता है-

(A) उच्च विभव के विद्युत क्षेत्र की ओर
(B) निम्न विभव के विद्युत क्षेत्र की ओर
(C) समान विभव के विद्युत क्षेत्र की ओर
(D) पहले उच्च विभव के विद्युत क्षेत्र की ओर, उसके बाद निम्न विभव ‘ के विद्युत क्षेत्र की ओर

Answer ⇒  B

32.100 – W -220 W के विधुत बाल्ब के तन्तु का प्रतिरोध क्या होगा?

(A) 900 Ω
(B) 484 Ω
(C) 220 Ω
(D) 100 Ω

Answer ⇒  B

33. आवेश का S.I. मात्रक होता है

(A) वोल्ट
(B) ओम
(C) जूल
(D) कूलॉम

Answer ⇒  D

34. डायनेमो में

(A) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है
(B) ऊष्मा ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है।
(C) सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है ।
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

35. यदि दो समांतर धारावाही तार निर्वात् में 1 मीटर की दूरी पर रखे हों तथा उनमें प्रत्येक से 1 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित हो, तो उनके बीच प्रति मीटर लम्बाई पर लगने वाला बल होता है –

(A) 2 x 10-5 न्यूटन
(B) 2 x 10-6 न्यूटन
(C) 2 x 10-7 न्यूटन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

36. विधुत मोटर बदलता है

(A) यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(B) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(C) रासायनिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(D) इनमें से कोई भी नहीं

Answer ⇒  B

37. SnCl2 है –

(A) ऑक्सीकारक
(B) अवकारक
(C) ऑक्सीकारक एवं अवकारक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

38. Fe2O3 + 2Al→ AIO3 + 2Fe

(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) विस्थापन अभिक्रिया

Answer ⇒  D

39. प्लास्टर ऑफ पेरिस का जमना कारण है

(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) निर्जलीकरण
(D) जलांशन

Answer ⇒  D

40. सॉल्वे विधि से Na2co3 के निर्माण के लिए आवश्यक कच्चा पदार्थ है

(A) CaCl2, (NH4)2 CO3,NH3
(B) NH4CI, NaCl, Ca (OH)2
(C) NaCl, (NH4)CO3, NH3
(D) NaCl, NH3, CaCO3

Answer ⇒  D

41. कौन अंत: स्रावी और बाह्य स्रावी ग्रंथि जैसा कार्य नहीं करता है ?

(A) अग्नाशय
(B) पीयूष ग्रंथि
(C) अंडाशय
(D) वृषण

Answer ⇒  B

42. निम्न में से कौन सा अंग संवेदीग्राही नहीं है ?

(A) कान
(B) आँख
(C) नाक
(D) दिमाग

Answer ⇒  D

43. समजात अंगों का उदाहरण है

(A) हमारा हाथ और कुत्ते के अग्रपाद
(B) हमारे दाँत और हाथी के दाँत
(C) आलू और घास के ऊपरी भूस्तारी
(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒  D

44. कौन सा अभिलक्षण वंशागत नहीं है ?

(A) आँख का रंग
(B) चमडी का रंग
(C) शरीर का आकार
(D) बाल की प्रकृति

Answer ⇒  C

45. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करता है ?

(A) घास, गेहूँ तथा आम
(B) घास, बकरी तथा मानव
(C) बकरी, गाय तथा हाथी
(D) घास, मछली तथा बकरी

Answer ⇒  B

46. कौन सा अजैव निम्नीकरणीय कचरा है ?

(A) टिशू पेपर
(B) केले का चिल्का
(C) थर्मोकोल
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  C

47. कौन-सी गैस वैश्विक ऊष्मण के लिए उत्तरदायी है ?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

48. निम्न में कौन गंगा-प्रदूषण के लिए उत्तरदायी नहीं है ?

(A) गंगा में मछली पालना
(B) गंगा में कपड़ों का धोना
(C) गंगा में अधजले शव को बहाना
(D) गंगा में रासायनिक अपशिष्ट उत्सर्जन

Answer ⇒  A

49. सामान्य नेत्र के लिए स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती हैं –

(A) 25 m
(B) 2.5 cm
(C) 25 cm
(D) 2.5 m

Answer ⇒  C

50. मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं वह है

(A) कॉर्निया
(B) परिवारिक
(C) पतली
(D) दृष्टिपटल/रेटिना

Answer ⇒  D

51. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है?

(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) वलयाकार
(D) बाइफोकल

Answer ⇒  A

52. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है?

(A) पुतली द्वारा
(B) दृष्टिपटल द्वारा
(C) पक्ष्माभी द्वारा
(D) परितारिका द्वारा

Answer ⇒  C

53. 1 A° (एंगस्टान) का मान होता है

(A) 10-10m
(B) 10-8sm
(C) 10-11m
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  A

54. दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है?

(A) बैंगनी
(B) लाल
(C) नीला
(D) पीला

Answer ⇒  B

55. निकट दृष्टि दोष का निवारण किस लेंस से होता है?

(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बाइफोकल
(D) बेलनाकार

Answer ⇒  B

56. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?

(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल दर्पण
(C) काँच की सिल्ली
(D) प्रिज्म

Answer ⇒  D

57. जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है –

(A) दूर दृष्टि दोष
(B) निकट दृष्टि दोष
(C) जरा दृष्टि दोष
(D) वर्णांधता

Answer ⇒  A

58. श्वेत प्रकाश कितने रंगों के मेल से बनता है?

(A) 4
(B) 3
(C) 5
(D) 7

Answer ⇒  D

59. सामान्य आँख के लिए दूरी बिन्दु होता है.

(A) 25 cm
(B) 25 m
(C) शून्य
(D) अनंत

Answer ⇒  D

60. किस दृष्टि दोष को अवतल और उत्तल दोनों लेंसों से बने द्विफोकसी. लेंस द्वारा संशोधित किया जा सकता है?

(A) निकट दृष्टि दोष
(B) दीर्घ दृष्टि दोष
(C) जरा-दूर दृष्टिता
(D) मोतीयाबिंद

Answer ⇒  C

61. मानव नेत्र अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी को समायोजित करके विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं को फोकसित कर सकता है। ऐसा -हो पाने का कारण है

(A) जरा दूरदृष्टिता
(B) समंजन
(C) निकट-दृष्टि
(D) दीर्घ दृष्टि

Answer ⇒  B

62. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है, तो वायु के सूक्ष्म कण किस रंग के प्रकाश को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं?

(A) लाल
(B) नारंगी
(C) हरा
(D) नीला

Answer ⇒  D

63. स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का झुकाव अधिक होता है?

(A) लाल
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) हरा एवं

Answer ⇒  C

64. नेत्र में प्रवेश करते प्रकाश के परिमाण को नियंत्रित करता है

(A) कॉर्निया
(B) पुतली
(C) लेंस
(D) आइरिस

Answer ⇒  D

65. अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखता है

(A) नीला
(B) उजला
(C) लाल
(D) काला

Answer ⇒  D

66. आकाश का रंग नीला होने का कारण है

(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  C

67. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकाश अपवर्तन होता है,

(A) नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर,
(B) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
(C) कॉनिया के बाहरी पृष्ठ पर
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  C

68. प्रकाश के किस रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है?

(A) बैंगनी
(B) नीला
(C) पीला
(D) लाल

Answer ⇒  D

69. किस रंग के प्रकाश का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है?

(A) लाल
(B) हरा
(C) पीला
(D) बैंगनी

Answer ⇒  D

70. इन्द्रधनुष का भीतरी हिस्सा किस रंग का होता है?

(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) पीला
(D) हरा

Answer ⇒  B

71. किसी कोलायडी विलयन में निलम्बित कर्णों से प्रकाश के प्रकीर्णन को कहा जाता है

(A) वायुमंडलीय प्रभाव
(B) किंडल प्रभाव
(C) टिंडल प्रभाव
(D) क्वींटल प्रभाव

Answer ⇒  C

72. पुतली के साइज को कौन नियंत्रित करता है

(A) पक्ष्माभी
(B) परितारिका
(C) नेत्र लेंस
(D) रेटिना (दृष्टिपटल)

Answer ⇒  B

73. दीर्घ दृष्टि दोष का उपचार किस लेंस द्वारा होता है?

(A) अवतल लेंस
(B) बेलनाकार लेंस
(C) उत्तल लेंस
(D) बाइफोकल लेंस

Answer ⇒  C

74. तरंगदैर्ध्य को सामान्यतः व्यक्त किया जाता है

(A) केंडेला के रूप में
(B) जूल के रूप में
(C) एम्पियर के रूप में
(D) ऐंगस्ट्रम

Answer ⇒  D

75. निम्नलिखित में कौन नेत्र का रंगीन भाग होता है?

(A) कॉर्निया
(B) रेटिना
(C) परितारिका
(D) पुतली

Answer ⇒  C

76. वायुमंडल में प्रकाश के किस वर्ण का प्रकीर्णन अधिक होता है?

(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) नारंगी

Answer ⇒  B

77. प्रकाश की किस घटना के कारण सूर्य हमें वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनट पूर्व दिखाई देने लगता है?

(A) परावर्तन
(B) वायुमंडलीय अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) वायुमंडलीय अपवर्तन और प्रकीर्णन दोनों

Answer ⇒  B

78. टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौन-सी परिघटना को प्रदर्शित करता है? .

(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का विक्षेपण
(D) प्रकाश का प्रकीर्णन

Answer ⇒  D

79. पानी से भरी बाल्टी गहराई कम दिखती है। इसका कारण है

(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) प्रकीर्णन

Answer ⇒  C

80. एक साधारण प्रिज्म कितने सतहों से घिरा रहता है ?

(A) 6
(B) 4
(C) 5
(D) 3

Answer ⇒  C

1. भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विधुत धारा की आवृत्ति है –

(A) 50 Hz
(B) 60 Hz
(C) 70 Hz
(D) 80 Hz

Answer ⇒  A

2. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है, तो वायु के सूक्ष्म कण किस रंग के प्रकाश को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं ?

(A) लाल
(B) नारंगी
(C) हरा
(D) नीला

Answer ⇒  D

3. निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फोकस दूरी हैं जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 cm है ?

(A) + 8 cm
(B) – 8 cm
(C) + 16 cm
(D) -16 cm

Answer ⇒  C

4. यदि किसी बिम्ब का प्रतिबिम्ब का आवर्द्धन ऋणात्मक है तो उस प्रतिबिम्ब की प्रकृति क्या होगी ?

(A) वास्तविक और उल्टा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) आभासी और सीधा
(D) आभासी और उल्टा

Answer ⇒  A

5. गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है –

(A) मुख्य फोकस
(B) वक्रता त्रिज्या
(C) प्रधान अक्ष
(D) गोलीय दर्पण का द्वारक

Answer ⇒  D

6. नेत्र में प्रेवश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है –

(A) नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर
(B) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
(C) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  D

7. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात

Answer ⇒  C

8. निम्नलिखित में से कौन-सा बुझा हुआ चूना है ?

(A) CaO
(B) Ca(OH)2
(C) CaCO3
(D) Ca

Answer ⇒  C

9. Zn + CusO4 → ZnSO4 + Cu दी गई रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है ?

(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) विस्थापन अभिक्रिया
(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(D) वियोजन अभिक्रिया

Answer ⇒  B

10.बेंजीन का अनु भार कितना होता है

(A) 72
(B) 80
(C) 60
(D) 90

Answer ⇒  A

11. एक माइक्रो एम्पीयर विधुत धारा निम्नलिखित में कौन-सा है ?

(A) 10-4A
(B) -10-5A
(C) 10-6A
(D) 10-7A

Answer ⇒  C

12. किसी छड़ चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है ?

(A) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव
(B) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव
(C) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
(D) दक्षिण ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव

Answer ⇒  B

13. घरेलू विधुत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है –

(A) लाल
(B) हरा
(C) काला
(D) पीला

Answer ⇒  C

14. किस युक्ति में विभक्ति वलय दिक् परिवर्तन का कार्य करता है ?

(A) विधुत जनित्र
(B) विधुत मोटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) वोल्टमीटर

Answer ⇒  B

15. जल विधुत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है ?

(A) तापीय ऊर्जा
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा

Answer ⇒  D

16. जव मैग्नीशियम फीता को जलाया जाता है, तो उत्पन्न आग की लौ होती है –

(A) पीली
(B) नीली
(C) चमकीला ऊजला
(D) लाल

Answer ⇒  C

17. एक जाँच परखनली में लिए गये विलयन में एक लोटे की कीत्त को डुबाया गया। आधे घंटे के बाद यह देखा गया कि विलयन का रंग परिवर्तित हो चुका है। उस जाँच परखनली में विलयन था –

(A) ZnSO4
(B) CuSO4
(C) FesO4
(D) AI2(SO4)3

Answer ⇒  B

18. निम्नलिखित में कौन से यंत्र का उपयोग रक्तदाब मापने में किया जाता है ?

(A) बैरोमीटर
(B) मैनोमीटर
(C) स्फईग्नो
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

19. रक्त का कौन से अवयव घायल स्थान से रक्त स्त्राव के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर अवरूद्ध करता है ?

(A) लाल रक्त कोशिकाएँ (R.B.C.)
(B) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (W.B.C.)
(C) प्लेट लेट्स
(D) लसीका

Answer ⇒  B

20. अक्टुग्रंथि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए क्या आवश्यक है ?

(A) सोडियम
(B) क्लोरिन
(C) फॉस्फोरस
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

21. मतिष्क का कौन-सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है ?

(A) अग्र मस्तिक
(B) मध्य मस्तिक
(C) अनुमस्तिक
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  C

22. पादप हार्मेन ‘साइटोकाइनिन’ सहायक है –

(A) प्ररोह के अग्रभाग की लम्बाई में वृद्धि के लिए
(B) तने के वृद्धि के लिए
(C) पादप का प्रकाश की और मुड़ने के लिए
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

23. कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है। इसका pH संभवतः होगा –

(A) 5
(B) 7
(C)  8
(D) 10

Answer ⇒  A

24. ऑक्जेलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है ?

(A) संतरा
(B) टमाटर
(C) सिरका
(D) इमली

Answer ⇒  B

25. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है ?

(A) Mg
(B) Ca
(C) Na
(D) K

Answer ⇒  D

26. एक्वा रेजिया (रॉयल जल ) किस अनुपात में सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है ?

(A) 3 : 2
(B) 2 : 3
(C) 3 : 1
(D) 1 : 3

Answer ⇒  C

27. -CHO का प्रकार्यात्मक समूह निम्नलिखित में कौन है ?

(A) कीटोन
(B) कार्बोक्सिलिक अम्ल
(C) ऐल्कोहॉल
(D) ऐल्डिहाइड

Answer ⇒  D

28. प्रोपेन का आण्विक सूत्रः C3H8 है, इसमें –

(A) 7 सह संयोजक आबंध है।
(B) 8 सह संयोजक आबंध है।
(C) 9 सह संयोजक आबंध है।
(D) 10 सह संयोजक आबंध है।

Answer ⇒  D

29. आधुनिक आवर्त सारणी में बाँई से दाँई ओर जाने पर परमाणु साइज (आकार )-

(A) बढ़ता है।
(B) घटता है।
(C) अपरिवर्तित रहता है।
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

30. आधुनिक आवर्त सारणी में कितने उर्ध्वस्तंभ है ?

(A) 7
(B) 9
(C) 15
(D) 18

Answer ⇒  D

31. एक छात्र जाँच परखनली में लिए गये सोडियम बाइकार्बोनेट के तनु विलयन में सार्वभौम सूचक की कुछ बूँन्द मिलाता है, तो निम्नलिखित, में कौन-सा रंग दिखेगा ?

(A) नीला
(B) हरा
(C) नारंगी
(D) पीला

Answer ⇒  A

32. निम्न में कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करता है ?

(A) घास, गेहूँ तथा आम
(B) घास, बकरी तथा मानव
(C) बकरी, गाय तथा हाथी
(D) घास, बकरी तथा मछली

Answer ⇒  B

33. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है –

(A) 5x
(B) 10x
(C) 25x
(D) 45x

Answer ⇒  B

34. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं –

(A) द्रुमिका
(B) सिनेप्स
(C) एक्सॉन
(D) आवेग

Answer ⇒  B

35. स्त्रियों में लिंग गुणसूत्र का युम होता है –

(A) XY
(B) XX
(C) YY
(D) All of these

Answer ⇒  B

36. मंड परीक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडीन डालने से पहले पत्ती को एल्कोहॉल में उबाला जाता है –

(A) मंड को घोलने के लिए
(B) क्लोरोफिल को घोलने के लिए।
(C) पत्ती को मुलायम करने के लिए.
(D) इनमें से सभी के लिए

Answer ⇒  B

37. वंशागत नियमों का प्रतिपादन किसने किया ?

(A) चार्ल्स डार्बिन
(B) रोर्बट हूक’
(C) जे. सी. बोस
(D) ग्रेगर जॉन मेंडल

Answer ⇒  B

38. हाइड्रा में प्रजनन की विधि निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) कायिक प्रवर्धन
(B) बीजाणु समासंघ
(C) मुकुलन
(D) विखंडन

Answer ⇒  C

39. पुष्प का कौन-सा भाग परागकण बनाता है ?

(A) बाह्यदल
(B) पंखुड़ी
(C) पुंकेसर
(D) स्त्रीकेसर

Answer ⇒  C

40. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है ?

(A) अंडाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका
(D) डिंब वाहिनी

Answer ⇒  C

41. निम्न में से कौन सा जीवाणु-जनित रोग नहीं है ?

(A) गोनोरिया
(B) सिफलिस
(C) मस्सा
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  C

42. इनमें से कौन पादप हार्मोन है ?

(A) इंसुलिन
(B) थाइरॉक्सिन
(C) एस्ट्रोजन
(D) साइटोकाइनिन

Answer ⇒  D

43. मेरुरज्जू निकलता है

(A) प्रमस्तिष्क से
(B) अनुमस्तिष्क से
(C) पॉन्स से
(D) मेडुला से

Answer ⇒  D

44. पादपों में पाया जाने वाला वृद्धि हार्मोन निम्न में से कौन सा है ?

(A) जिब्बरेलिन
(B) एड्रीनेलिन
(C) इंसुलिन
(D) थाइरॉक्सिन

Answer ⇒  A

45. निम्न में से कौन बौने पौधे को दर्शाता है ?

(A) Tt
(B) tT
(C) tt
(D) TT

Answer ⇒  C

46. निम्न में से कौन सा पर्यावरण अनुकूलन नहीं है ?

(A) पैदल चलना
(B) साइकिल से चलना
(C) मोटर साइकिल से चलना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

47. जैव विविधता का विशिष्ट स्थल है-

(A) फसल क्षेत्र
(B) नदी तट
(C) समुद्र तट
(D) वन

Answer ⇒  D

48. सुरंगम किस राज्य की जल संग्रहण व्यवस्था है ?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक

Answer ⇒  C

49. विधुत शक्ति का SI मात्रक होता है –

(A) वाटी
(B) वोल्ट’
(C) जूल
(D) कूलॉम

Answer ⇒  A

50. विभवान्तर मापने वाले यंत्र को कहा जाता है –

(A) आमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  B

51. प्रतिरोध का SI मात्रक क्या है ?

(A) ऐम्पियर
(B) ओम
(C) अर्ग
(D) वाट

Answer ⇒  B

52. 1 HP (अश्वशक्ति ) बराबर होता है।

(A) 746W
(B) 946W
(C) 756W
(D) 846W

Answer ⇒  A

53. विभवान्तर का SI मात्रक होता है –

(A) वाट
(B) एम्पियर
(C) वोल्ट
(D) ओम

Answer ⇒  C

54. धारां मापने में किसका उपयोग होता है ?

(A) एमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) वोल्टामीटर
(D) मोनोमीटर

Answer ⇒  A

55. आमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है ?

(A) श्रेणीक्रम
(B) पाबद्ध
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  A

56. आवेश का SI मात्रक होता है-

(A) वोल्ट
(B) ओम
(C) जूल
(D) कूलॉम

Answer ⇒  D

57. 1 वोल्ट कहलाता है –

(A) 1 जूल/सेकेण्ड
(B) 1 जूल/कूलॉम
(C) 1 जूल/एम्पियर
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  B

58. विधुत बल्ब का तंतु/फिलामेंट बना होता है ।

(A) लोहे का
(B) ताँबें का
(C) टंगस्टन का
(D) ऐल्युमिनियम का

Answer ⇒  C

59. जब किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती है. तो गतिशील – कण होते हैं –

(A) परमाणु
(B) आयन
(C) प्रोटॉन
(D) इलेक्ट्रॉन

Answer ⇒  D

60. भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विधुत धारा की आवृति है –

(A) 50Hz
(B) 60 Hz
(C) 70 Hz
(D) 80 Hz

Answer ⇒  A

61. किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने का सूत्र है –

(A) R = V x I

(B) R = V/l

(C) R = l/V

(D) R = v – 1

Answer ⇒  B

62. 1 किलोवाट घंटा निम्नलिखित में किसके बराबर होता है ?

(A) 0.36 x 1010 जूल
(B) 1.6 x 10-19 जूल
(C) 3.6 x 106 जूल
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  C

63. विधुत फ्यूज विधुत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है ?

(A) ऊष्मीय
(B) चुम्बकीय
(C) रासायनिक
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  A

64. निम्नलिखित में से कौन-सा पद विधुत परिपथ में विधुत शक्ति को निरूपित नहीं करता ?

(A) I2R
(B) IR2
(C) VI
(D) V2/R

Answer ⇒  B

65. किसी चालक के छोरों का विभवान्तर V, प्रतिरोध R एवं प्रवाहित धारा [ के बीच संबंध है ?

(A) I = R/V
(B) R = I/V
(C). R = V/I
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  C

66. 1 कूलम्ब विद्युत आवेश कितने प्रोटॉनों से बनता है ?

(A) 1.6 x 10-19
(B) 1.6 x 10-19
(C) 6.25 x 10-18
(D) 6:25 x 10-18

Answer ⇒  C

67. ओम के नियम का सूत्र है –

(A) I = V x R
(B) R = V X I
(C) V = I x R
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  C

68. किसी चालक के प्रतिरोधकता का मात्रक है –

(A) Ω-1
(B) Ω m
(C) Ω/m
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  B

69. 100W – 220V. के विधुत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध क्या होगा ?

(A) 900 Ω
(B) 484 Ω
(C) 220 Ω
(D) 100 Ω

Answer ⇒  B

70. किसी बल्ब से 220V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है, तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा –

(A) 55 Ω
(B) 110 Ω
(C) 220 Ω
(D) 440 Ω

Answer ⇒  B

71. किसी बल्ब से 1 मिनट में 120 कूलम्ब आवेश प्रवाहित हो रहा है। तो विधुत धारा का मान है –

(A) 1 एम्पियर
(B) 2 एम्पियर
(C) 3 एम्पियर
(D) 4 एम्पियर

Answer ⇒  B

72. 100W का विधुत बल्ब 250V के विद्युत मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रवाहित धारा का मान होगा –

(A) 0.1 एम्पियर
(B) 0.4 एम्पियर
(C) 2.5 एम्पियर
(D) 10 एम्पियर

Answer ⇒  B

73. किसी विधुत बल्ब पर 220V तथा 100W अंकित है। जब इसे 110 वोल्ट पर प्रचलित करते हैं। तब इसके द्वारा उपयुक्त शक्ति कितनी होती है ?

(A) 100W
(B) 75w
(C) 50W
(D) 25W

Answer ⇒  D

74. किसी वोल्टमीटर के स्केल पर OV और 1V के बीच 20 विभाजन चिह्न है, तो उस वोल्टमीटर का अल्प मापांक है –

(A) 0.5V
(B) 0.05V
(C) 0.005V
(D) 0.0005V

Answer ⇒  B

75. इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है ?

(A) 1.6 x 10-19 कूलॉम
(B) 16 x 10-19 कूलॉम
(C) 0.16 कूलॉम
(D) 1.6 x 1019 कूलॉम

Answer ⇒  A

76. 1 कूलम्ब विधुत आवेश में कितने इलेक्ट्रॉन होते है ?

(A) 1.6 x 10-19
(B) 16 x 10 19
(C) 6.25×1018
(D) 0.625 x 1019

Answer ⇒  C

77. विधुत धारा का SI मात्रक है –

(A) ओम
(B) एम्पियर
(C) कूलॉम
(D) जूल

Answer ⇒  B

78. विधुत परिपथ में वोल्टमीटर को किस क्रम में जोड़ा जाता है ?

(A) श्रेणीक्रम
(B) समान्तर क्रम
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  B

79. 1 एम्पियर कहलाता है –

(A) 1 जूल/सेकेण्ड
(B) 1 जूल/1 कूलॉम
(C) 2 कूलम्ब/1 सेकेण्ड
(D) 1 जूल/1 वोल्ट

Answer ⇒  C

80. एक माइक्रो एम्पियर विद्युत धारा निम्न में कौन-सी है ?

(A) 10-4A
(B) 10-5A
(C) 10-6A
(D) 10-7A

Answer ⇒  C

1. दिल्ली परिवहन की बसों में प्रयुक्त CNG का मुख्य घटक है –

(A) ब्यूटेन
(B) मिथेन
(C) अल्कोहल
(D) इथेन

Answer ⇒  B

2. सूर्य से जो प्रकाश ऊर्जा विकसित होती है, उस ऊर्जा का स्रोत है –

(A) हाइड्रोजन नाभिक का विखंडन
(B) हीलियम नाभिक का विखंडन
(C) हाइड्रोजन नाभिकों का संलयन
(D) हीलियम नाभिकों का संलयन

Answer ⇒  C

3. निम्नांकित में ऊष्मा शैली अभिक्रिया कौन-सी है ?

(A) H2 + Cl2 → 2HCl + 44.12 कि. कैलोरी

(B) S+O→ SO2 +71.0 कैलोरी

(C) C+02 →CO2 + 94.45 कि. कैलोरी

(D) H2+I2 → 11.82 कि. कैलोरी

Answer ⇒  D

4. निम्न में कौन संतुलित प्रतिक्रिया नहीं है ?

(A) Fe + Cl2 → FeCl3
(B) Mg + Cuso4 → MgSO4 + Cu
(C) NaOH + HCl + NaCl + H2O
(D) Zn + S + Zns

Answer ⇒  A

5. निम्नलिखित में कौन अम्ल है ?

(A) CaO
(B) KOH
(C) NaCl
(D) HCI

Answer ⇒  D

6. निम्नलिखित में कौन सही है ?

(A) Na2CO3.5H2O
(B) Na2CO310H2O
(C) Na2co3.7H2O_
(D) Na2CO3 2H2O

Answer ⇒  B

7.अम्ल का pH मान होता है –

(A) 7 से कम
(B) 7 से अधिक
(C) 7
(D) 14

Answer ⇒  D

8. आवर्त सारणी में दायीं ओर रखे गए तत्व कहलाते हैं –

(A) संक्रमण तत्व
(B) अधातु
(C) धातु
(D) उपधातु

Answer ⇒  B

9. अधातु के ऑक्साइड होते हैं –

(A) क्षारीय
(B) अम्लीय
(C) उदासीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

10. ऐलुमिनियम का निष्कर्षण किस विधि के द्वारा किया जाता है ?

(A) कार्बन-अवकरण
(B) विद्युत अपघटन
(C) ऐलुमिनियम
(D) साइनाइट

Answer ⇒  B

11. एन्टीमनी है –

(A) धातु
(B) उपधातु
(C) अधातु
(D) कैल्सियम

Answer ⇒  B

12. स्टेनलेस स्टील किन धातुओं का मिश्रधातु है ?

(A) Ni तथा Cr
(B) Fe तथा Al
(C) Fe तथा C
(D) Fe तथा Cu

Answer ⇒  A

13. प्राकृतिक रबर बहुलक है –

(A) आइसोप्रीन का
(B) ब्युटाडाइन का
(C) ड्यूप्रीन का
(D) एसिटिलीन का

Answer ⇒  A

14. कार्बनिक यौगिक में कार्बन की संयोजकता होती है –

(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8

Answer ⇒  B

15. साबुन है –

(A) सोडियम स्टीएटेट
(B) C5jH,COOK
(C) सोडियम एसीटेट
(D) मिथाइल फॉर्मेट

Answer ⇒  A

16. वह कौन-सा प्रक्रम है जिसके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है ?

(A) श्वसन
(B) पोषण
(C) उत्सर्जन
(D) उत्तेजनशीलता

Answer ⇒  A

17. जब प्रकाश की किरण हवा से काँच में प्रवेश करती है तो मुड़ जाती है –

(A) अभिलम्ब से दूर
(B) अभिलम्ब के निकट
(C) अभिलम्ब के समानान्तर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  B

18. प्रकाश का ‘वर्ण विक्षेपण’ किस उपकरण से संभव होता है ?

(A) दर्पण
(B) लेंस
(C) प्रिज्म
(D) काँच की सिल्ली

Answer ⇒  C

19. इन्द्रधनुष का बनना किस परिघटना पर आधारित है ?

(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

20. किस जन्तु में लैंगिक और अलैंगिक प्रजनन दोनों होते हैं ?

(A) हाइड्रा
(B) अमीबा
(C) मेढ़क
(D) तिलचट्टा

Answer ⇒  A

21. अवतल लेंस का आवर्धन (m) बराबर होता है –

(A) u/v
(B) uu
(C) u + v
(D) v/u

Answer ⇒  A

22. एक पदार्थ को धन आवेश से आवेशित किया गया है, इस आवेश में पदार्थ का द्रव्यमान –

(A) अंशत: बढ़ जाता है
(B) अंशतः घट जाता है
(C) समान रहता है
(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है

Answer ⇒  B

23. ओम के नियम को परिभाषित करने में किसका मान अचर रहता –

(A) विभावन्तर
(B) धारा
(C) ताप
(D) दाब

Answer ⇒  C

24. निम्नलिखित में से कौन लंबे विधुत धारावाही तार के निकट चुंबकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है ?

(A) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के लंबवत् होती हैं
(B) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के समांतर होती हैं
(C) चुंबकीय क्षेत्र की संकेंद्री क्षेत्र रेखाओं का केंद्र तार होता है
(D) चुंबकीय क्षेत्र को क्षेत्र रेखाएँ अरीय होती हैं जिनका उद्भव तार से होता है

Answer ⇒  C

25. डायनेमो से कैसी धारा प्राप्त होती है ?

(A) प्रत्यावर्ती धारा
(B) द्रिष्ट धारा
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  C

26. 1, 2 और 3 ओम के 3 प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा –

(A) 1 ओम
(B) 2 ओम
(C) 3 ओम
(D) 6 ओम

Answer ⇒  D

27. गोलीय दर्पण जिसका दृश्य क्षेत्र बहुत विस्तृत होता है –

(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) समतल
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  B

 


28. वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को क्या कहते हैं ?

(A) ग्लोमेरूलस
(B) बोमेन संपुट
(C) मूत्र वाहिनी
(D) नेफ्रान

Answer ⇒  D

29. लार में निम्नलिखित में से कौन एंजाइम पाए जाते हैं ?

(A) लाइपेज
(B) गैस्ट्रिन
(C) टायलिन
(D) पेप्सिनोजेन

Answer ⇒  C

30. भोजन का मुख्य रूप से अवशोषण होता है –

(A) अमाशय में
(B) पक्वाशय में
(C) बड़ी आंत में
(D) इलियम में

Answer ⇒  D

31. मनुष्य के मस्तिष्क को कितन भागों में बाँटा जा सकता है ?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 5

Answer ⇒  C

32. अंतःस्त्रावी ग्रंथियाँ होती हैं –

(A) नलिकाविहीन
(B) नलिकायुक्त
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

33. लैंगरहँस की द्वीपिकाएँ पाई जाती हैं –

(A) यकृत में
(B) मस्तिष्क में
(C) पक्वाशय में
(D) अग्न्याशय में

Answer ⇒  D

34. पुरूषों में यौवनारंभ के लक्षण हैं –

(A) दाढ़ी एवं मूंछ का उगना
(B) कंठ का फूटना
(C) मांसपेशियों में उभार आना
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

35. द्विसंकर क्रॉस के फलस्वरूप उत्पन्न पौधों का फीनोटोपिक अनुपात था –

(A) 3 : 1
(B) 9 : 3 : 3 : 1
(C) 1 : 1
(D) 1 : 2 : 1

Answer ⇒  B

36. स्त्रियों में लिंग गुणसूत्र होते हैं –

(A) XX
(B) XY
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

37. मानव का उद्भव कहाँ हुआ था ?

(A) अमेरिका में
(B) अफ्रीका में
(C) इंडोनेशिया में
(D) ऑस्ट्रेलिया में

Answer ⇒  B

38. पर्यावरण मुख्य रूप से कितने घटकों का बना होता है ?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer ⇒  B

39. यूरो-II का स्बन्ध है –

(A) वायु प्रदूषण से
(B) जल प्रदूषण से
(C) मशदा प्रदूषण से
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒  A

40. 200 सेमी० से अधिक वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्र को कहते हैं –

(A) नम क्षेत्र
(B) शुष्क क्षेत्र
(C) अर्द्ध-शुष्क क्षेत्र
(D) मध्यम वर्षा क्षेत्र

Answer ⇒  A

41. पॉन्स. मेडुला और अनुमस्तिष्क –

(A) अग्रमस्तिष्क का हिस्सा है।
(B) मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है
(C) पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है।
(D) प्रमस्तिष्क का हिस्सा है।

Answer ⇒  C

42. निम्नलिखित कौन सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है ?

(A) वमन
(B) चबाना
(C) लार आना
(D) हृदय का धड़कना

Answer ⇒  B

43. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है –

(A) अमीबा में
(B) यीस्ट में
(C) प्लैज्मोडियम में
(D) लेस्मानिया में

Answer ⇒  B

44. शुक्राणु का निर्माण होता है –

(A) वृषण में
(B) गर्भाशय में
(C) अंडाशय में
(D) इनमें सभी में

Answer ⇒  A

45. पुष्प का कौन सा भाग फल बनता है ?

(A) परागकोश
(B) वर्तिकाग्र
(C) वर्तिका
(D) अंडाशय

Answer ⇒  D

46. लिंग गुण-सूत्र का पूर्ण जोड़ा पाया जाता है ?

(A) पुरूष में
(B) स्त्री में
(C) पुरूष और स्त्री दोनों में
(D) किसी में नहीं

Answer ⇒  C

47. मानव शरीर के किसी सामान्य कोशिका में गुणसूत्रों के कितने युग्म होते हैं ?

(A) 21
(B) 22
(C) 23
(D) 46

Answer ⇒  C

48. निम्न में से कौन-से समूहों में केवल जैव निम्नीकरण पदार्थ है –

(A) घास, पुष्प, तथा चमड़ा
(B) घास, लकड़ी एवं घास
(C) फसलों के छिलके, केक एवं रबर
(D) केक, लकड़ी एवं घास

Answer ⇒  D

49. नर-युग्मक और मादा-युग्मक के संलयन को कहते हैं –

(A) निषेचन
(B) अंकुरण
(C) परागण
(D) किण्वन

Answer ⇒  A

50. हाइड्रा में प्रजनन किस विधि से होता है ?

(A) द्विखंडन
(B) मुकुलन
(C) परागण
(D) बहुखंडन

Answer ⇒  B

51. परागकोश में होते है –

(A) बाह्यदल
(B) अंडाशय
(C) अंडप
(D) परागकण

Answer ⇒  D

52. मुकुलन द्वारा अलैंगिक जनन होता है –

(A) अमीबा
(B) यीस्ट
(C) प्लाज्मोडियम
(D) लेस्मानिया

Answer ⇒  B

53. द्विखंडन होता है –

(A) अमीबा
(B) पैरामीशियम
(C) लेस्मानिया
(D) इनमें सभी।

Answer ⇒  D

54. फूल में नर जनन अंग होता है –

(A) पुंकेसर या पुमंग
(B) अंडप
(C) वर्तिकाग्र
(D) वर्तिका

Answer ⇒  A

55. अण्डाणु निषेचित होता है –

(A) योनि
(B) गर्भाशय
(C) फेलोपियन नलिका
(D) अंडाशय

Answer ⇒  C

56. शुक्राणु बनता है –

(A) वृषण में
(B) अंडाशय में
(C) गर्भाशय में
(D) मूत्राशय में

Answer ⇒  A

57. पुष्पी पौधे में अलैंगिक जनन किसके द्वारा होता है ?

(A) पत्तियों द्वारा
(B) तने द्वारा
(C) फूलों द्वारा
(D) बीज द्वारा

Answer ⇒  C

58. निम्नांकित में कौन एकलिंगी पादप का उदाहरण है ?

(A) सरसों
(B) गुड़हल
(C) पपीता
(D) मटर लाम

Answer ⇒  C

59. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है ?

(A) अंडाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका
(D) डिंबवाहिनी

Answer ⇒  C

60. निम्न में कौन उभयलिंगी जन्तु है ?

(A) केंचुआ
(B) मछली
(C) शेर
(D) बकरी

Answer ⇒  A

61. पुष्प का कौन-सा भाग फल बनता है ?

(A) परागकोश
(B) वर्तिकाग्र
(C) वर्तिका
(D) अंडाशय

Answer ⇒  D

62, पुष्प का कौन-सा भाग परागकण बनाता है ?

(A) बाह्यदल
(B) पंखुड़ी
(C) पुंकेसर
(D) स्त्रीकेसर

Answer ⇒  C

63. निम्न में से कौन उभयलिंगी जन्तु है ?

(A) केचुआ
(B) कुत्ता
(C) बिल्ली
(D) बकरी

Answer ⇒  A

64. निम्न में से कौन एकलिंगी पुष्प है ?

(A) गुड़हल
(B) सरसों
(C) पपीता
(D) गुलाब

Answer ⇒  C

65. अमीबा में अलैंगिक जनन किस विधि द्वारा होता है ?

(A) मुकुलन
(B) विखंडन
(C) बीजाणुजनन
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

66. फूल का कौन-सा भाग फल में बदलता है ?

(A) पुंकेशर
(B) स्त्रीकेशर
(C) अंडाशय
(D) बीजाण्ड

Answer ⇒  C

67. निम्न में कौन उभयलिंगी है ?

(A) केंचुआ
(B) मेढ़क
(C) मछली
(D) कछुआ

Answer ⇒  A

68. हाइड्रा में क्या पाया जाता है ?

(A) मस्तिष्क
(B) तंत्रिका
(C) मुख 
(D) स्पर्शक

Answer ⇒  D

69. निम्नांकित में से कौन पुनरूद्भवन का उदाहरण है ?

(A) हाइड्रा
(B) अमीबा
(C) स्पाइरोगाइरा
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒  A

70. पौधे में जनन अंग कहाँ पाये जाते हैं ?

(A) तना में
(B) जड़ में
(C) पुष्प में
(D) फल में

Answer ⇒  C

71. इनमें कौन अलैंगिक जनन की विधि है ?

(A) विखंडन
(B) मुकुलन
(C) द्विखंडन
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  D

72. डेंगु उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं ?

(A) खरा जल
(B) शुद्ध जल
(C) गंदा जल
(D) मृदु जल

Answer ⇒  B

73. मलेरिया उत्पन्न करने वाला मच्छर (मादा एनोफेलेस) किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं ?

(A) साफ जल
(B) गंदा जल
(C) मीठा जल
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒  B

74. नर-युग्मक और मादा-युग्मक के संयोजन से बनता है –

(A) जाइगोट/युग्मनज
(B) अंडाणु
(C) शुक्राणु
(D) वीर्य

Answer ⇒  A

75. प्लैनेरिया में अलैंगिक जनन की विधि है –

(A) पुंकेसर
(B) दल
(C) बाह्यदल
(D) स्त्रीकेसर या जायांग

Answer ⇒  D

76. हजामत बनाने के लिए व्यवहार किया जाता है ?

(A) उत्तल दर्पण का
(B) अवतल दर्पण का
(C) समतल दर्पण का
(D) इनमें सभी का

Answer ⇒  B

77. किसमें बाह्य निषेचन होता है ?

(A) गाय
(B) मनुष्य
(C) मेढ़क
(D) कुत्ता

Answer ⇒  C

78. स्पाइरोगाइरा में प्रजनन किस विधि से होता है ?

(A) मुकुलन
(B) खंडन
(C) पुनरूद्भवन
(D) बीजाणुजनन

Answer ⇒  B

79 . सल्फर परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है?

(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7

Answer ⇒  C 

80 . ग्लूकोज के एक अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु होते हैं ?

(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 12

Answer ⇒  B



1. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य है ?

(A) अम्लीय धातु
(B) क्षारीय धातु
(C) अक्रिय गैस
(D) मिश्र धातु

 Answer ⇒  B 

2. वायुमंडल में CO₂ गैस की उपस्थिति है ?

(A) 0.01%
(B) 0.05%
(C) 0.03%
(D) 0.02%

 Answer ⇒  C

3. NaOH है ?

(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  B

4. औक्सीन है –

(A) एक हार्मोन
(B) वसा
(C) एंजाइम
(D) कार्बोहाइड्रेट

 Answer ⇒  A

5. मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है ?

(A) अण्डाशय
(B) गर्भाशय
(C) शक्रवाहिका
(D) डिम्बवाहिनी

 Answer ⇒  C

6. परागकोश में होते हैं ?

(A) बाह्य दल
(B) अण्डाशय
(C) अंडप
(D) परागकण

 Answer ⇒  D

7. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है ?

(A) CO₂
(B) क्लोरोफिल
(C) सौर प्रकाश
(D) इनमें से सभी

 Answer ⇒  D

8. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है ?

(A) लीवर
(B) अग्न्याशय
(C) अण्डाशय
(D) एड्रीनल

 Answer ⇒  A

9. पादप हार्मोन का उदाहरण है ?

(A) पेप्सीन
(B) एड्रीनलीन
(C) ऑक्सीन
(D) टेस्टोस्टेरॉन

 Answer ⇒  C 

10. परिपथ में विद्यत धारा की माप किससे की जाती है ?

(A) वोल्टमीटर
(B) एमीटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  B

11. दाढ़ी बनाने में कौन दर्पण प्रयुक्त होता है ?

(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  B

12. किस उपकरण में धन (+) और ऋण (-) का चिह्न नहीं होता है?

(A) ऐमीटर में
(B) वोल्टमीटर में
(C) कुंडली में
(D) विद्युत सेल में

 Answer ⇒  C

13. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?

(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल लेंस
(D) उत्तल लेंस

 Answer ⇒  B

14. नीला थोथा (तुतिया) का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(A) CuSO 4.7H 2O
(B) CuSO4.5H 2O
(C) CuSO4 4H 0
(D) CuSO4 10H2O

 Answer ⇒  B

15. निम्नांकित में कौन लवण है ?

(A) HCl
(B) NaOH
(C) K 2SO 4
(D) NH 4OH

 Answer ⇒  C

16. नाइट्रोजन अणु में कितने सहसंयोजक बंधन होते हैं ?

(A)1
(B) 2
(C)4
(D) 3

 Answer ⇒  D

17. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(A) CaCO 3
(B) Mg(HCO 32
(C) Ca(HCO 32
(D) Mg(CO 32

 Answer ⇒  A

18. ……………. वन-संपदा का एक उदाहरण है –

(A) मिट्टी
(B) लकड़ी
(C) ताँबा
(D) एल्युमिनियम

 Answer ⇒  B

19. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(A) CH2COOH
(B) C612O6
(C) C1222011
(D) CH3CHO

 Answer ⇒  C

20. इन्सुलिन की कमी से होता है ?

(A) घेघा
(B) बौनापन
(C) मधुमेह
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  C

21 खुला परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है ?

(A) मनुष्य में
(B) कॉकरोच में
(C) घोड़ा में
(D) ऊँट में

 Answer ⇒  B

22. युरो -II का संबंध है

(A) वायु प्रदूषण से
(B) जल प्रदूषण से
(C) मृदा प्रदूषण से
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  A

23. निम्नांकित में कौन जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है ?

(A) डी डी टी.
(B) कागज
(C) वाहित मल
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  A

24. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है ?

(A) हरा
(B) नीला
(C) लाल
(D) सफेद

 Answer ⇒  A

25. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता है ?

(A) कांच की सिल्ली
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) प्रिज्म

 Answer ⇒  D

26. किसी प्रोटॉन का निम्नलिखित में से कौन सा गुण किसी चुम्बकीय क्षेत्र में मुक्त गति करते समय परिवर्तित नहीं हो सकता है ?

(A) चाल
(B) वेग
(C) संवेग
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  C

 


27. एक प्रारूपी सौर सेल कितना विधुत विभवान्तर विकसित करती है ?

(A) 0.5 to 1.0V
(B) 2.0 to 2.5V
(C) 3.0 to 4.5V
(D) 4.5 to 6.0V

 Answer ⇒  A

28. कर्नाटक में जल संग्रहण स्थान को कहा जाता है –

(A) एरिस
(B) सुरंगम
(C) अहार
(D) कट्टा

 Answer ⇒  B

29. 1 कूलॉम विधुत आवेश कितने इलेक्ट्रॉनों में समाये आवेश के तुल्य होता है ?

(A) 6 x 10¹⁷
(B) 6.25 x1¹⁸
(C) 1.6 x 10¹⁹
(D) 1.6 x 10⁻¹⁹

 Answer ⇒  B

30. निम्नलिखित में से कौन असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है ?

(A) मेथेन
(B) एथेन
(C) एथीन
(D) इनमें से सभी

 Answer ⇒  C

31. ऐल्कोहॉल में उबली पत्ती पर आयोडीन विलयन की कुछ बूंद डालने पर पत्ती का रंग हो जाता है-

(A) गुलाबी
(B) नीला
(C) नीला-काला
(D) काला

 Answer ⇒  B

32. यदि किसी समबाहु त्रिभुज (प्रिज्म) में, निर्गत कोण और विचलन कोण क्रमशः 40° और 30° हैं तो आपतन कोण है-

(A) 40°
(B) 50°
(C) 60°
(D) 70°

 Answer ⇒  B

33. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस दूरी है-

(A) +10 cm
(B) -10 cm
(C) + 100 cm
(D) -100 cm

 Answer ⇒  C

34. निम्नलिखित में कौन-सा वाइरस संक्रमित रोग है?

(A) गोनोरिया
(B) सिफलिस
(C) HIV-AIDS
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  C

35. पराग नलिका का बीजांड की ओर वृद्धि करना किस प्रकार के अनुवर्तन से संबंधित है?

(A) प्रकाशानुवर्तन
(B) गुरुत्वानुवर्तन
(C) जलानुवर्तन
(D) रसायनानुवर्तन

 Answer ⇒  D

36. एड्रीनलीन हॉर्मोन स्रावित होता है-

(A) थाइमस ग्रंथि से
(B) पीयूष ग्रंथि से
(C) हाइपोथैलमस ग्रंथि से
(D) अधिवृक्क ग्रंथि से

 Answer ⇒  D

37. एसीटिक अम्ल का तनु विलयन के बारे में कौन-सा अवलोकन सत्य है ?

(A) यह सिरका सी गंध देता है
(B) यह प्याज सी गंध देता है
(C) यह सड़े अंडे सी गंध देता है
(D) यह सड़े मांस सी गंध देता है

 Answer ⇒  A

38. जब लिटमस विलयन न तो अम्लीय होता है, न ही क्षारीय, तब इस विलयन का रंग होता है-

(A) लाल
(B) हरा
(C) बैंगनी
(D) पीला

 Answer ⇒  C

39. श्वसन के अंतिम उत्पाद हैं-

(A) CO² और H₂O
(B) CO₂ और ऊर्जा
(C) H₂O और ऊर्जा
(D) CO₂ H₂O और ऊर्जा

 Answer ⇒  D

40. निम्नलिखित प्रकाश के रंगों में से किस रंग का अपवर्तनांक अधिकतम है?

(A) लाल
(B) पीला
(C) हरा
(D) बैंगनी

 Answer ⇒  D

41. निम्नलिखित में से कौन अधातु है?

(A) कार्बन
(B) सोडियम
(C) एल्युमिनियम
(D) कैल्सियम

 Answer ⇒  A

42. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग कहलाता है ?

(A) अपचयन

(B) उपचयन

(C) संक्षारण

(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  B

43. कौन-सा परंपरागत ऊर्जा स्रोत है ?

(A) जैव मात्रा (बायो-मास)

(B) नाभिकीय ऊर्जा स्रोत

(C) भूतापीय ऊर्जा स्रोत

(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  D

44. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(A) CaO

(B) Ca(OH)₂

(C) CaCO₃

(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  C

45. अतिभारण के समय विधुत परिपथ में विधुत धारा का मान –

(A) बहुत कम हो जाता है

(B) परिवर्तित नहीं होता है

(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है।

(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  C

46. जैव विविधता का विशिष्ट स्थल है-

(A) फसल क्षेत्र

(B) नदी तट

(C) समुद्र तट

(D) वन

 Answer ⇒  D

47. वायुमंडल में प्रकाश का कौन-सा रंग (वर्ण) अधिक प्रकीर्णन करता है?

(A) लाल

(B) नीला

(C) पीला

(D) नारंगी

 Answer ⇒  B

48. निम्न में से किस माध्यम में प्रकाश की चाल अधिकतम है ?

(A) हवा

(B) जल

(C) शीशा

(D) हीरा

 Answer ⇒  A

49. चालक का प्रतिरोध निर्भर नहीं करता है-

(A) चालक की लम्बाई पर

(B) चालक के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल पर

(C) चालक के तापमान पर

(D) चालक में प्रवाहित विधुत धारा पर

 Answer ⇒  D

50.निम्न में से किस दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक होती है?

(A) समतल दर्पण

(B) उत्तल दर्पण

(C) अवतल दर्पण

(D) इनमें से सभी

 Answer ⇒  B

51. पादपों में पाया जाने वाला वृद्धि हार्मोन निम्न में से कौन सा है?

(A) जिब्बरीलन

(B) एडीनेलिन

(C) इंसुलिन

(D) थाइरॉक्सिन

 Answer ⇒  A

52. निम्न में से कौन-सा उपधातु है ?

(A) Zn

(B) Ca

(C) Ge

(D) C

 Answer ⇒  C

53. सामान्य अनुशिथिलन रक्त दाव होता है-

(A) 80 mm

(B) 100 mm

(C) 120 mm

(D) 130 mm

 Answer ⇒  A

54. विभक्त वलय का उपयोग किस उपकरण में किया जाता है ?

(A) विधुत मोटर

(B) विधुत जनित्र

(C) अमीटर

(D) गैल्वेनोमीटर

 Answer ⇒  A

55. विधुत आवेश का SI मात्रक क्या है ?

(A) वोल्ट

(B) ओम

(C) ऐम्पियर

(D) कूलॉम

 Answer ⇒  D

56. हमारा शरीर किस pH परास के बीच कार्य करता है ?

(A)4.0 से 4.8

(B) 5.0 से 5.8

(C) 6.0 से 6.8

(D).7.0 से 7.8

 Answer ⇒  D

57. टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौन सी परिघटना को प्रदर्शित करता है ?

(A) प्रकाश का परावर्तन

(B) प्रकाश का अपवर्तन

(C) प्रकाश का विक्षेपण

(D) प्रकाश का प्रकीर्णन

 Answer ⇒  D

58. निम्न में से कौन सा असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है ?

(A) CH₄

(B) C₂H₆

(C) C₂H₄

(D) इनमें से सभी

 Answer ⇒  C

59. निम्न में से कौन सा यौगिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है ?

(A) इथेनॉल

(B) प्रोपेनॉल

(C) इथेनॉइक अम्ल

(D) इनमें से सभी

 Answer ⇒  D

60. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करता है –

(A) घास, गेहूँ तथा आम

(B) घास, बकरी तथा मानव

(C) बकरी, गाय तथा हाथी

(D) घास, मछली तथा बकरी

 Answer ⇒  B

61. मानव हृदय में कोष्ठों की संख्या कितनी है ?

(A)2

(B)3

(C)4

(D) 5

 Answer ⇒  C

62.रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का ह्रास कहलाता है-

(A) उपचयन

(B) अपचयन

(C) संक्षारण

(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  B

63. आधुनिक आवर्त सारणी में समूहों की संख्या है –

(A) 7

(B) 8

(C) 9

(D) 18

 Answer ⇒  D

64. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है, क्योंकि –

(A) टिन की अपेक्षा जिंक मँहगा होता है

(B) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है।

(C) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील।

(D) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है।

 Answer ⇒  C

65. निम्नांकित में से कौनः पुनरुद्भवन का उदाहरण है ?

(A) हाइड्रा

(B) अमीबा

(C) स्पाइरोगाइरा

(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  A

66. ताँबे की तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुम्बकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विधुत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात परिवर्तन होता है ?

(A) दो

(B) एक

(C) आधे

(D) एक-चौथाई

 Answer ⇒  C

67. इनमें से कौन पादप हार्मोन है ?

(A) इंसुलिन

(B) थाइरॉक्सिन

(C) एस्ट्रोजन

(D) साइटोकाइनिन

 Answer ⇒  A

68. सुरंगम किस राज्य की जल संग्रहण व्यवस्था है ?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) कर्नाटक

 Answer ⇒  D

69. दाँतों को साफ करने के लिए दंत मंजन प्रायः होता है –

(A) क्षारीय

(B) अम्लीय

(C) लवणयुक्त

(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  A

70. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है ?

(A) मी

(B) सेमी

(C) मिमी

(D) मात्रक विहीन

 Answer ⇒  D

71. क्लोरीन के परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है  ?

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

 Answer ⇒  C

72. कौन सा हाइड्रोकार्बन सबसे सरल यौगिक है ?

(A) मीथेन

(B) इथेन

(C) प्रोपेन

(D) ब्यूटेन

 Answer ⇒  A

73. निम्न में से कौन सा संबंध सत्य है ?

(A)V= 1/R

(C) V = R/I

(C) V=IR

(D) V = IR²

 Answer ⇒  C

74. किसी कोश में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या होती है –

(A) n² 

(B) 2n²

(C) 3n²

(D) 4n²

 Answer ⇒  B

75. निम्न में से कौन बौने पौधे को दर्शाता है ?

(A) Tt

(B) IT

(C) tt

(D) TT

 Answer ⇒  C

76. मेरुरज्जू निकलता है –

(A) प्रमस्तिष्क से

(B) अनुमस्तिष्क से

(C) पॉन्स से

(D) मेडुला से

 Answer ⇒  A

77. किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा प्रतीत होता है ?

(A) काला

(B) नीला

(C) लाल

(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  A

78. रुधिर का कौन सा अवयव रक्त स्राव को रोकने में मदद करता है ?

(A) लसिका

(B) प्लाज्म

(C) प्लेटलेट्स

(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  C

79. ऐल्केन (Alkanes) का सामान्य सूत्र है –

(A) CₙH₂ₙ₊₂

(B) CₙH₂ₙ

(C) CₙH₂ₙ₋₂

(D) CₙH₂ₙ₋₂

 Answer ⇒  A

80.निम्न में सेनिम्न में से कौन सा पर्यावरण अनुकूल नहीं है –

(A) पैदल चलना

(B) साइकिल से चलना

(C) मोटर साइकिल से चलना

(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  C


1. 1A° (एंगस्ट्रान) का मान क्या होता है-

(A) 10-10 m
(B) 10-8  m
(C) 10-11 m
(D) इनमें कोई नहीं

 Answer ⇒ A

2. विधुत बल्ब में फिलामेंट तार बना होता है-

(A) अल्युमिनियम का
(B) ताम्बे का
(C) लोहे का
(D) टंगस्टन का

 Answer ⇒ A

3. शक्ति का S.I. मात्रक होता है-

(A) जूल
(B) किलोवाट घंटा
(C) किलोवाट
(D) वाट

 Answer ⇒ D

4. श्वेत रंग कितने रंगों के मेल से बना है-

(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) सात

 Answer ⇒ D

5. निकट दृष्टि दोष वाले व्यक्ति के चश्में में होता है-

(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ B

6. फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रंग होता है-

(A) सफेद
(B) हरा
(C) लाल
(D) भूरा

 Answer ⇒ B

7. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र होता है-

(A) C2H5OH
(B) C6 H12O6
(C) C6H6O 6
(D) C6H6

 Answer ⇒ B

8. साधारण ताप पर फास्फोरस का अणुसूत्र है-

(A) P
(B) P₂
(C) P₃
(D) P₄

 Answer ⇒ D

9. स्टेनलेस स्टील मिश्र धातु है-

(A) लोहा का
(B) ताँबा. का
(C) एल्यूमिनियम का
(D) टीन का

 Answer ⇒ D 

10. फुलेरीन अपरूप है-

(A) ऑक्सीजन
(B) फास्फोरस
(C) कार्बन
(D) सल्फर

 Answer ⇒ C

11. मेन्डेलीफ ने अपने आवर्त सारणी में तत्त्वों को सजाया था ।

(A) परमाणु संख्या के बढ़ते क्रम में
(B) परमाणु द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में
(C) आण्विक द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में
(D) कोई नहीं

 Answer ⇒ B 

12. नाइट्रोजन डाय ऑक्साईड (NO₂ ) के धुंए का रंग होता है-

(A) भूरा
(B) लाल
(C) हरा
(D) पीला

 Answer ⇒ A

13. मैंगनीशियम पाया जाता है-

(A) क्लोरोफिल
(B) लाल रक्त कण
(C) वर्णी लवक
(D) श्वेत रक्त कण

 Answer ⇒ A

14. फूल में नर जनन अंग होता है-

(A) पुंकेसर
(B) अंडप
(C) वर्तिकाग्र
(D) वर्तिका

 Answer ⇒ A

15. अंडाणु निषेचित होता है-

(A) योनि
(B) गर्भाशय
(C) फेलोपियन नलिका
(D) अंडाशय

 Answer ⇒ C

16. भोजन का पचाना किस प्रकार की अभिक्रिया है-

(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) अपचयन
(D) विस्थापन

 Answer ⇒ A

 


17. उभयलिंगी जीव है-

(A) केंचुआ
(B) मछली
(C) शेर
(D) बकरी

 Answer ⇒ A

18. पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है-

(A) कोयला
(B) सूर्य
(C) पानी
(D) लकड़ी 

 Answer ⇒ B

19. वृक्क की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को क्या कहते हैं ?

(A) ग्लोमेरलस
(B) बोमेन केप्सूल
(C) मूत्रवाहिनी
(D) नेफरॉन

 Answer ⇒ D

20. एक कोशिकीय शैवाल में जल का परिवहन …” द्वारा होता है –

(A) परासरण
(B) विसरण
(C) अवशोषण
(D) रसारोहण

 Answer ⇒ B

21. मस्तिष्क उत्तरदायी है-

(A) सोचने के लिए
(B) हृदय स्पंदन
(C) शारीरिक संतुलन
(D) सभी

 Answer ⇒ D

22. परागकोश में होता है-

(A) पंखुड़ी
(B) बीजाणु
(C) अंडप
(D) परागकण

 Answer ⇒ D

23. एक वयस्क मनुष्य के कितने दाँत होते हैं ?

(B) 30
(C) 32
(D) 34
(A) 28

 Answer ⇒ C

24. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

(A) दिष्ट
(B) प्रत्यावर्ती
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ A

25. विभवांतर का S.I. मात्रक क्या है ?

(A) वोल्ट
(B) एम्पियर
(C) कुलॉम
(D) वाट

 Answer ⇒ A

26. 1 वोल्ट कहलाता है ?

(A) 1 जूल/सेकेण्ड
(B) 1 जूल/कुलॉम
(C) 1 जूल/एम्पियर
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ B

27. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है ?

(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) ऊष्माक्षेपी
(D) ऊष्माशोषी

 Answer ⇒ C

28. कौन विधुत का सर्वोत्तम सुचालक है ?

(A) Cu
(B) Ag
(C) Al
(D) Fe

 Answer ⇒ C 

29. आवर्त सारणी के उदग्र स्तंभों को कहा जाता है ?

(A) वर्ग
(B) आवर्त
(C) अपररूप
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ A

30. निम्नांकित में कौन उपधातु है?

(A) Fe
(B) Cu
(C) Ni
(D) Sb

 Answer ⇒ D

31. पीतल है ? 

(A) धातु
(B) अधातु
(C) मिश्र धातु
(D) उपधातु

 Answer ⇒ C

32. अम्लीय विलयन का pH मान होता है –

(A) 7
(B) 7 से कम
(C) 7 से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ B

33.सरलतम हाइड्रोकार्बन है –

(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्युटेन

 Answer ⇒ A

 


34. क्रुटपाद किसमें पाया जाता है ? .

(A) पैरामिशियम
(B) युग्लिना
(C) अमीबा
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ C

35. पृथ्वी पौधो में लैंगिक जनन होता है ?

(A) पत्तियों द्वारा
(B) फूलों द्वारा
(C) तना द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ B

36. निम्न में कौन उत्सर्जी अंग है ? 

(A) वृक्क
(B) अग्न्याशय
(C) आँख
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ A

37. शुक्राणु बनता है –

(A) वृषण में
(B) मूत्राशय में
(C) गर्भाशय में
(D) अण्डाशय में

 Answer ⇒ A

38. निम्न में कौन प्राकृतिक संसाधन नही है-

(A) वायु
(B) मृदा
(C) जल
(D) जीवधारी

 Answer ⇒ D

39. इन्सुलीन की कमी से होता है –

(A) पेंघा
(B) बौनापन
(C) मधुमेह
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ A

40. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है –

(A) काल्पनिक
(B) वास्तविक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ A

41. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किस लेंस का व्यवहार होता है ?

(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बेलनाकार
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ B

42. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है ?

(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) वलयाकार
(D) बाईफोकल

 Answer ⇒ A

43. विभ्वान्तर मापने वाले यंत्र को कहा जाता है –

(A) आमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) गैल्वनोमीटर
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ B

44. आमीटर को विधुत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है ?

(A) श्रेणीक्रम
(B) पार्श्वबद्ध
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ A

45. विधुत धारा का S.I. मात्रक है –

(A) वोल्ट
(B) कुलॉम
(C) वाट
(D) एम्पियर

 Answer ⇒ D

46. किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है ?

(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बाईफोकल
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ B 

47. CuO + H2 → Cu + H2O किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) उदासीनीकरण
(D) रेडॉक्स

 Answer ⇒ D 

48. इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं –

(A) सहसंयोजी
(B) वैद्युत संयोजी
(C) कार्बनिक
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ B

49. पीतल उदाहरण है –

(A) धातु का
(B) अधातु का
(C) मिश्रधातु का
(D) उपधातु का

 Answer ⇒ C

50. कार्बन हाइड्रोजन से संयोग कर बनाता है ?

(A) आयनिक यौगिक
(B) हाइड्रोकार्बन
(C) हैलोजन
(D) अम्लराज

 Answer ⇒ B

1. प्रकाश तरंग का उदाहरण है-

(A) ध्वनि तरंग
(B) विधुत चुम्बकीय तरंग
(C) पराबैगनी तरंग
(D) इनमें कोई नही

 Answer ⇒ B

2. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी है तो इसकी क्षमता क्या होगी ?

(A) 2 डायप्टर
(B) -2 डायप्टर
(C) 5 डायप्टर
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ C

3. किलोवाट घंटा बराबर होता है-

(A) 1 यूनिट
(B) 1000 यूनिट
(C) 10,000 यूनिट
(D) इनमें कोई नहीं

 Answer ⇒ A

4. धारा मापने में किसका उपयोग होता है –

(A) एमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) वोल्टामीटर
(D) मोनोमीटर

 Answer ⇒ A

5. निम्न में से कौन सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जाता है ?

(A) जल
(B) काँच
(C) प्लास्टिक
(D) मिट्टी

 Answer ⇒ D

6. 1 HP ( अश्वशक्ति) बराबर होता है-

(A) 736 वाट
(B) 746 वाट
(C)767 वाट
(D) इनमें कोई नहीं

 Answer ⇒ B

7. प्रतिरोध का मात्रक होता है-

(A) जूल
(B) ओम
(C) वोल्ट
(D) इनमें कोई नहीं

 Answer ⇒ B

8. धातुओं की प्रकृति होती है-

(A) विधुत धनात्मक
(B) विधुत ऋणात्मक
(C) उदासीन
(D) कोई नहीं

 Answer ⇒ A 

9. C6H6 का आण्विक द्रव्यमान होता है-

(A) 72
(B) 180
(C) 78
(D) 82

 Answer ⇒ C

10. ग्रेफाइट होता है-

(A) विधुत का कुचालक
(B) विधुत का सुचालक
(C) दोनों कुचालक और सुचालक
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ B

11. क्लोरोमिथेन का सूत्र होता है-

(A) CH₄
(B) CH3Cl
(C) CH₂CI₂
(D) C₂H₄

 Answer ⇒ B

12. संगमर्मर का रासायनिक सूत्र क्या है? .

(A) CaCo3
(B) MgCO3
(C) Ca(HCO₃)₂
(D) Mg(HCO₃)₂

 Answer ⇒ A

13. निम्न में कौन विजातीय पदार्थ हैं ?

(A) चूना-पत्थर
(B) खड़िया
(C) संगमर्मर
(D) नमक

 Answer ⇒ D

14. तत्त्वों के आवर्त्त वर्गीकरण में अष्टक सिद्धांत दिया गया है-

(A) डाबेराइनर द्वारा
(B) न्यूलैंड्स द्वारा
(C) मेन्डेलीव द्वारा
(D) कोई नहीं

 Answer ⇒ B

15. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है-

(A) हरा
(B) नीला
(C) लाल
(D) सफेद

 Answer ⇒ A

16. समजात अंगों का उदाहरण है-

(A) हमारा हाथ तथा कुत्ते का अग्रपाद
(B) हमारे दाँत तथा हाथी का दाँत
(C) आलू एवं घास के उपरिमूस्तारी
(D) उपरोक्त तीनों

 Answer ⇒ A

17. अहारनाल का सबसे लम्ब भाग है-

(A) ग्रसनी
(B) अमाशय
(C) छोटी आंत
(D) ग्रासनली

 Answer ⇒ C

18. एकलिंगी पुष्य का उदाहरण है-

(A) पपीता
(B) सरसों
(C) उड़हुल
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ A

19. अघटक का उदाहरण है-

(A) कवक
(B) बाघ
(C) बकरी
(D) हरे पौधे

 Answer ⇒ A

20. मानव जनन अंग किस आयु में परिपक्व एवं क्रियाशील होता है ?

(A) 12
(B) 18
(C) 24
(D) 30

 Answer ⇒ A

21. विधुत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं-

(A) जनित्र
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) ऐमीटर
(D) इनमें कोई नहीं

 Answer ⇒ A

22. ऊर्जा का S.I. मात्रक होता है-

(A) कैलोरी
(B) जूल
(C) ताप
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ B

23. निम्न में से किसका अर्थ जल होता है?

(A) पेट्रो
(B) टरबो
(C) नाइट्रो
(D) हाइड्रो

 Answer ⇒ D

24. निर्वात में प्रकाश की चाल क्या होती है ?

(A)3 x10⁸ m/sec
(B) 3 x 10⁸ cm/sec
(C) 3 x10⁸ km/sec
(D) None

 Answer ⇒ A

25 . लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है ?

(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) इनमें कोई नहीं

 Answer ⇒ A

26. शाक-सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस प्रकार की अभिक्रिय है ?

(A) अवक्षेपण
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) ऊष्माशोषी
(D) संयोजन

 Answer ⇒ B 

27. उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें –

(A) ऑक्सीजन का योग
(B) हाइड्रोजन का वियोग
(C) इलेक्ट्रॉन का त्याग
(D) सभी

 Answer ⇒ D 

28. विधुत अपघटन में इलेक्ट्रॉन मुक्त होता है-

(A) एनोड पर
(B) कैथोड पर
(C) दोनों पर
(D) इनमें कोई नहीं

 Answer ⇒ A

29. सक्रियता श्रेणी में सबसे अधिक क्रियाशील धातु है-

(A) Au
(B) Na
(C) Hg
(D) Cu

 Answer ⇒ B 

30. एल्कीन श्रेणी के सदस्यों का सामान्य सूत्र होता है

(A) CH2n 
(C) Cn H2n+2 
(C) CH2
(D) CHn

 Answer ⇒ A

31. 1 Pm (पीकोमीटर) बराबर होता है-

(A) 10 -12 m
(B) 10-10 m
(C) 10 12 m
(D) 10-6 m

 Answer ⇒ A

32. निम्नलिखित में नर युग्मक कौन है ?

(A) शुक्राणु
(B) अंडाणु
(C) योनि
(D) फैलोपिअन नलिका

 Answer ⇒ A

33. जिबरेलिन है-

(A) हार्मोन
(B) वसा
(C) एन्जाइम
(D) कार्बोहाइड्रेट

 Answer ⇒ A

34. पादक में फ्लोएम उत्तरदायी है-

(A) जल सर्वहन
(B) भोजन संवहन
(C) एमिनोअम्ल संवहन
(D) ऑक्सीजन का वहन

 Answer ⇒ B 

35.पत्तियों का मुरझाना किस हार्मोन के कारण होता है ?

(A) ऑक्सिन
(B) जिबेरेलिन
(C) साइटोकाइनिन
(D) एबसिसिक अम्ल

 Answer ⇒ D 

36. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

(A) द्रुमिका
(B) सिनेप्स
(C) ऐक्सॉन
(D) आवेग

 Answer ⇒ B 

37. अलैंगिक जनन मुकलन द्वारा होता है-

(A) अमीबा
(B) यीस्ट
(C) प्लाजमोडियम
(D) मलेरिया परजीवी

 Answer ⇒ B

38. प्रकाश की किरणें गमन करती है-

(A) सीधी रेखा में
(B) टेढ़ी रेखा में
(C) किसी भी दिशा में
(D) इनमें कोई नहीं

 Answer ⇒ A

39. हजामत के लिए किस दर्पण का उपयोग होता है ?

(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) इनमें कोई नहीं

 Answer ⇒ A 

40. सर्चलाइट का परावर्तक सतह होता है-

(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) इनमें कोई नहीं

 Answer ⇒ B 

41. निम्नलिखित में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन में नहीं होता है। 

(A) C.N.G.
(B) L.P.G.
(C) बायो गैस
(D) कोयला

 Answer ⇒ A 

42. डायनेमो यांत्रिक ऊर्जा को किस ऊर्जा में परिणत करता है ?

(A) ध्वनि ऊर्जा
(B) विधुत ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) इनमें कोई नहीं

 Answer ⇒ A

43. घरों में विधुत से दुर्घटना किसके कारण होती है ?

(A) फ्यूज तार
(B) शॉर्ट सर्किट
(C) उच्च धारा प्रवाह
(D) इनमें कोई नहीं

 Answer ⇒ B

44. आँख व्यवहार होता है-

(A) अवतल दर्पण की तरह
(B) उत्तल लेंस की तरह
(C) समतल दर्पण की तरह
(D) इनमें कोई नहीं

 Answer ⇒ B

45. खड़िया का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(A) MgCO₃
(B) CaO
(C) CaCO₃
(D) Ca (HCO₃)₂

 Answer ⇒ C 

46. COOH अभिक्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं ?

(A) एल्डिहाईड
(B) अम्ल
(C) कीटोन
(D) ईथर

 Answer ⇒ B

47. किसी भी अम्लीय विलयन का pH होता है-

(A)7 के बराबर
(B) 7 से अधिक
(C) 7 के कम
(D) कोई नहीं

 Answer ⇒ C

48. पारे का अयस्क है-

(A) बॉक्साइट
(B) हेमाटाईट
(C) मैग्नेटाइट
(D) सिनेबार

 Answer ⇒ D

49. एक अणुसूत्र परन्तु विभिन्न संरचना सूत्र वाले यौगिक कहलाते हैं-

(A) बहुलक
(B) अपरूप
(C) समावयवी
(D) कोई नहीं

 Answer ⇒ C

50. निम्नांकित में कौन प्रबल अम्ल हैं ?

(A) H₂SO₄
(B) HCl
(C) HNO₃
(D) सभी

 Answer ⇒ D


Post a Comment

0 Comments